×

राज्य सरकारों को बड़ा फायदा: सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाए वैक्सीन के दाम

कोविशील्ड वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट अब राज्य सरकारों को वैक्सीन का एक डोज 100 रुपए कम में देगी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 28 April 2021 6:55 PM IST (Updated on: 28 April 2021 8:05 PM IST)
वैक्सीन के दामों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोविशील्ड वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट अब राज्य सरकारों को वैक्सीन का एक डोज 100 रुपए कम में देगी।
X

कोविशील्ड वैक्सीन(फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पूरे देश में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू होने वाला है। ऐसे में वैक्सीन के दामों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोविशील्ड वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट अब राज्य सरकारों को वैक्सीन का एक डोज 100 रुपए कम में देगी। इस बारे में सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर जानकारी दी। जिसके चलते उन्होंने बताया कि राज्यों को कोविशील्ड का एक डोज अब 400 रुपए की जगह 300 रुपए में दिया जाएगा।

ऐसे में सीरम ने वैक्सीन के एक डोज के दाम सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं। प्राइवेट अस्पतालों के लिए दाम कम नहीं हुए हैं। मतलब कि प्राइवेट अस्पतालों को अभी भी कोविशील्ड का एक डोज 600 रुपए में ही मिलेगा।

राज्य सरकारों को होगा फायदा

वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के इस फैसले से सीधे तौर पर राज्य सरकारों को राहत मिली है। लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को इस राहत की हकदार नहीं हो पाए हैं। वहीं हर डोज पर राज्य सरकारों के 100 रुपए बचेंगे।

इस बारे में अदार पूनावाला का कहना है कि सीरम के इस फैसले से हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी। लेकिन इससे आम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वो इसलिए क्योंकि ज्यादा राज्य सरकारों ने फ्री वैक्सीन लगाने का ऐलान ही किया है। और अगर कोई निजी अस्पताल से वैक्सीन लगवाता है, तो उसे वहां वैक्सीन के एक डोज के लिए 600 रुपए चुकाने ही होंगे। तो कुल मिलाकर सीरम के फैसले से राज्य सरकारों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

साथ ही बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन के दामों को कम करने की संभावनाएं तलाशने को कहा था। इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड के दाम 100 रुपए कम कर दिए गए हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि भारत बायोटेक भी जल्द ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमतें कम कर सकती हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story