×

Karnataka Hijab Controversy: हिजाब को लेकर चल रहे विवाद में कूदे लालू यादव, कह दी बड़ी बात

Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रेल मंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 9 Feb 2022 4:17 PM IST
Karnataka Hijab Controversy: हिजाब को लेकर चल रहे विवाद में कूदे लालू यादव, कह दी बड़ी बात
X

लालू यादव (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने का मुद्दा देश के बाकी हिस्सों तक भी पहुंच गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) समेत तमाम नेता इस मसले पर बीजेपी को घेर चुके हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रेल मंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने मोदी सरकार (Modi Government) पर संकेतों में हमला बोलते हुए कहा कि देश गृहयुध्द की तरफ बढ़ रहा है।

अन्य राज्यों में फैला हिजाब विवाद

हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन (Virodh Pradarshan) देश के कई हिस्सों में फैल चुका है। दिल्ली, मुंबई में भी इसको लेकर प्रदर्शऩ हो रहा है। इसके अलावा कर्नाटक के पड़ोसी राज्य तेलांगाना और पुदुचेरी में भी हिजाब को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। हैदराबाद के एक कॉलेज के छात्रों ने हिजाब का समर्थन करते हुए प्रदर्शऩ किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पैदल मार्च (Paidal March) निकाला। इस दौरान छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद, नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर जैसे धार्मिक नारे लगाए।

वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी (Puducherry) में भी ये मामला तूल पकड़ता दिखा जब एक छात्रा ने स्कूल में स्कार्फ पहनने से इनकार कर दिया। छात्रा के मना करने के बाद कुछ संगठन विरोध प्रदर्शन करने लगे। फिर पुलिस ने हस्तेक्षप करते हुए मामला शांत करवाया। इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने हिजाब को स्कूल के ड्रेस का हिस्सा न बताते हुए कहा कि इस पर प्रतिबंध होना चाहिए।

हिजाब का समर्थन करने वाले नेता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जानी मानी पाकिस्तानी मूल की मानवाधिकार कार्य़कर्ता मलाला युसुफजई ने हिजाब विवाद में लड़कियों का पक्ष लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लड़कियां क्या पहनेंगी ये उनपर निर्भर करता है।

वहीं असदद्दुीन ओवैसी ने केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अचानक ये कैसे मुद्दा बन गया। उन्होंने कहा कि किसी को ये नहीं कह सकते हैं कि क्या खाना है और क्या पहनना है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत अब आम बात हो गई है।

हिजाब का विरोध करने वाले नेता

हिजाब का विरोध करने वाले नेताओं में अधिकतर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए नेता हैं। कर्नाटक सीएम बासवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने स्पष्ट कर दिया कि लड़कियां बाहर कुछ भी पहने लेकिन स्कूल में ड्रेस कोड (School Dress Code) का पालन करना होगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गजवा ए हिंद की मानसिकता की वजह से ऐसी नफरत फैल रही है।

इस मामले पर यूपी भाजपा के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने तो हिजाब पर चर्चा कर रहे लोगों को बेहिजाब तक कह दिया । वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने पूरे घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया।

बता दें कि कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Vivad) का मुद्दा हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच चुका है। कल इस मामले में सुनवाई हुई थी। आज फिर इसपर सुनवाई होगी। वहीं राज्य में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story