×

दुष्कर्म मामला: बीजेपी नेता ने करवाई राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Bjp नेता नवीन कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है...

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 14 Aug 2021 5:53 PM IST (Updated on: 14 Aug 2021 6:11 PM IST)
Case filed against rahul Gandhi
X

राहुल गांधी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायत दिल्ली में बच्ची से गैंगरेप और मर्डर के मामले में किए गए ट्वीट को लेकर करवाई गई है। राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने करवाई है।

बीजेपी नेता ने करवाया केस दर्ज

नवीन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ पॉक्सो कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। राहुल ने पॉक्सो की धाराओं की अवहेलना की है। राहुल ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद हंगामा मच गया था।

बच्ची की मां बोलीं- फोटो ट्वीट करने पर कोई आपत्ति नहीं

बच्ची के माता-पिता की तस्वीर साझा करने के बाद मचे बवाल पर पीड़िता की मां ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के फोटो ट्वीट करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। कोर्ट में मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होनी है।

राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज

बता दें की कांग्रेस ने ट्विटर पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने भी वीडियो जारी कर ट्विटर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उनका अकाउंट लॉक किया जाना उनको फॉलो करने वाले लाखों लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा था कि एक कंपनी के रूप में ट्विटर भारत की राजनीति तय करने का काम कर रहा है, जोकि लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है।

ट्विटर अकाउंट्स को लॉक कर दिया था

बता दें की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने तस्वीर साझा करने को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। कई दिनों राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट्स को लॉक कर दिया गया था। साथ ही कांग्रेस पार्टी के अकाउंट पर भी 'ताला' लगा दिया गया था। हालांकि, शनिवार को राहुल गांधी समेत कई नेताओं के अकाउंट्स को ट्विटर ने दोबारा बहाल कर दिया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story