×

BJP Foundation Day: 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देशभर में कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

BJP Foundation Day: 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 29 March 2022 1:13 PM IST
Bjp foundation day
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social media)

BJP Foundation Day: बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज अंबेडकर सभागार में हुई. जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सांसदों को निर्देश दिया है. इसके साथ ही 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी विशेष अभियान चलाने जा रही है. 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा बाबा साहेब की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी हर बूथ पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी.

ये है पूरा कार्यक्रम
6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस संबोधन में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 4 राज्यों में मिली जीत की बधाई देने के साथ ही अपने संबोधन की शुरुआत कर सकते हैं. पीएम मोदी के संबोधन को जगह-जगह बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा. इसका निर्देश बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को दिया है. जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के संबंध में कहा है बीजेपी के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय नेता ध्वज फहराएंगे देश भक्ति के गीत गाएंगे आयोजन स्थल को सजाया जाएगा. इससे पहले शोभायात्रा भी निकाल ले जाने का कार्यक्रम है. बीजेपी अपने स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर वंदे मातरम गीत का भी आयोजन करेगी.
6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज की बैठक में नेताओं को निर्देश दिया है कि वह सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. जिससे अंतिम गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
इनमें रक्तदान, टीकाकरण, महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण संबंधी जागरूकता के कार्यक्रम होंगे. साथ ही जल बचाने के लिए तालाबों की सफाई के लिए भी शिविर लगाए जाएंगे. बता दें इससे पहले बीते दिनों हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फ्री राशन योजना को जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story