×

BJP Ki Karyakarini: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, वरुण-मेनका हुए आउट

BJP Ki Karyakarini: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति घोषित कर दी गई है, लेकिन इस कार्यकारिणी से पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) बाहर कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मेनका गांधी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 7 Oct 2021 1:39 PM IST
BJP Ki Karyakarini: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, वरुण-मेनका हुए आउट
X

BJP Ki Karyakarini: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति घोषित कर दी गई है, लेकिन इस कार्यकारिणी से पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) बाहर कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मेनका गांधी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर हैं। इसकी वजह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में वरुण गांधी का सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने को माना जा रहा है।

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) किसानों के मुद्दे पर लगातार सरकार से असहमत दिखाई दे रहे हैं। आज ही उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले की एक वीडियो शेयर करते हुए किसानों के लिए न्याय की मांग की है। इसके पहले वरुण ने एक वीडियो शेयर कर योगी सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके साथ ही वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story