TRENDING TAGS :
Smriti Irani in Wayanad: अब राहुल गांधी को अमेठी के बाद वायनाड में घेरेंगी स्मृति ईरानी
BJP Mission 2024: पार्टी 2019 में अमेठी में राहुल गांधी को चुनाव हराने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अब वायनाड (Kerala) से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है।
BJP Mission 2024: मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी का लक्ष्य इस बार अपने दम पर 350 सीटों को जीतने का है। इसलिए पार्टी ने अभी से एक-एक सीट पर अपनी पैनी निगाह रखना शुरू कर दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में अमेठी (Amethi) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनाव हराने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को अब वायनाड (Kerala) से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है।
राहुल गांधी इस समय यहीं से सांसद हैं। पार्टी के अंदर चर्चा है कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हाईकमान के इशारे पर ही वायनाड भेजा गया है। स्मृति ईरानी ने मंगलवार का केरल के वायनाड पहुंचकर यहां के राजनीतिक माहौल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां पर आदिवासियों के अलाव कई गांव वालों का हाल-चाल लिया तथा स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।
नेपाल में छुट्टियां मना रहे राहुल गांधी
वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी इन दिनों नेपाल में छुट्टियां मना रहे हैं। राहुल गांधी को अमेठी में चुनाव हराने वाली स्मृति वायनाड की जनता का मूड जानने की कोशिश में हैं। हांलाकि एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वह केन्द्र की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है अथवा नहीं, इसके लिए वायनाड गयी हैं पर सवाल इस बात का है कि देश की 542 लोकसभा सीटों में उन्होंने केरल की वायनाड सीट को ही क्यों चुना है।
यह बताना जरूरी है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति जुबिन ईरानी ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55 हजार 120 मतों से शिकस्त देकर अमेठी का किला फतह किया था। आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा की स्मृति जुबिन ईरानी को 468514 मत मिले थे। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी रहे कांग्रेस के राहुल गांधी को 413394 मत मिले थें।
हालांकि इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी से चुनाव हार गयी थी। लेकिन इस बीच वह पांच सालों तक लगातार अमेठी में अपना डेरा जमाए रहीं जिसका परिणाम यह रहा कि जनता ने कांग्रेस के 16 बार से लगातार जीत के रथ को रोकने का काम किया। भाजपा अब एक बार फिर इसी रणनीति के तहत मुस्लिम बाहुल्य वायनाड सीट (Wayanad Seat) में राहुल गाधी को हराकर इसे हथियाना चाह रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।