TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP National Executive Meeting 2021: पांच राज्यों के चुनाव पर कल बीजेपी का मंथन, चुनाव को लेकर एजेंडे होंगे तय

BJP National Executive Meeting 2021: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक 7 नवंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 6 Nov 2021 1:38 PM IST (Updated on: 6 Nov 2021 2:19 PM IST)
bjp national executive meeting
X

बीजेपी राजनेता (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

BJP National Executive Meeting 2021: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (bjp national executive meeting) 7 नवंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेता शामिल होंगे। इस बैठक में बीजेपी राजनेता आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर सकते है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बुलाई गयी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल होगें। बैठक सुबह दस बजे शुरू होगी जो पूरे दिन चलेगी। पार्टी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी चुनावों के लिए भावी रणनीति तय करेगी। बैठक में सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही होगा जहाँ सबसे अधिक विधानसभा की सीटें हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षीय भाषण से होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर तीन बजे समाप्त होगी। इस बैठक का स्थान एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तय किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगी। बेठक के दौरान राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएगें।

जेपी नड्डा (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

बैठक के दौरान पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव पर भी चर्चा की जायेगी जहाँ साल के अंत में चुनाव होने हैं। इसमें पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में भाजपा सत्ता में है। इसलिए भाजपा के लिए ऐसे राज्यों में फिर सत्ता हासिल करने की बडी चुनौती है।

80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से नरेंद्र मोदी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी के अलावा राजनाथ सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दारा सिंह चौहान, संजीव बालियान व डॉ. अनिल जैन (सांसद) और स्वामी प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक (मंत्री) शामिल होंगे।कई वर्षो बाद इस बैठक में मेनका गांधी और वरूण गांधी शामिल नहीं होगें । इन्हें इस बार कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गयी है। बैठक के दौरान कार्यकारिणी के 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी शामिल होते हैं । इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के पदाधिकारी शामिल होते हैं।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story