×

मोदी की कानपुर रैली में दंगा भड़काना चाहती थी सपा, BJP का बड़ा आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार 29 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान सपा कानपुर में दंगा भड़काना चाहती थी।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By aman
Published on: 29 Dec 2021 2:55 PM IST (Updated on: 29 Dec 2021 2:57 PM IST)
मोदी की कानपुर रैली में दंगा भड़काना चाहती थी सपा, BJP का बड़ा आरोप
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को कानपुर दौरे पर थे। प्रधानमंत्री की रैली के दौरान समाजवादी छात्र सभा (Samajwadi Chatra Sabha) के नेताओं द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। पीएम मोदी से जुड़ा होने के कारण अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर आज बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार 29 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान सपा कानपुर में दंगा भड़काना चाहती थी।वह चाहती थी, कि पीएम की रैली में उपद्रव हो। यही समाजवादी पार्टी का प्लान था।


क्या कहा संबित पात्रा ने?

संबित पात्रा ने आगे कहा, कि 'कल जब पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी की एक कार को, जिस पर कमल के निशान वाला स्टीकर लगा हुआ था और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा था। बीच चौराहे पर उस गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ मचानी शुरू कर दी। इस दौरान गाड़ी में आगजनी की कोशिश भी की गई।'

सपा छात्र सभा के सचिव भी थे मौजूद

संबित पात्रा ने आगे कहा, 'आप वीडियो में देखें इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्र सभा के सचिव सचिन केसरवानी भी वहां मौजूद थे। आज दैनिक समाचार पत्रों में उन विषयों को लेकर गंभीर टिप्पणियां समाजवादी पार्टी पर की गई हैं। संबित ने कहा, समाजवादी पार्टी पीएम की रैली को किस प्रकार खत्म करने की साजिश रच रही थी, दंगे भड़काने की कोशिश कर रही थी, सब उस वीडियो में दिखा रहा है।'

..ताकि शहर में दंगे हों

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, कि इसके पीछे की सच्चाई अत्यंत गंभीर है। नौबस्ता-हमीरपुर रोड के बंबा चौराहे पर कार में तोड़फोड़ की घटना हुई है। बाद में जब इस मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। तब, पता चला कि तह गाड़ी भी सपा के ही अंकुर पटेल की थी। इस गाड़ी को ऐसे सजाया गया था जैसे कि ये बीजेपी की गाड़ी लगे। गाड़ी में तोड़फोड़ कर वीडियो वायरल करने के पीछे का मकसद बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को भड़काना था। ताकि, शहर में दंगे हों।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story