×

Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस ने बरपाया कहर, अब तक 89 की मौत

Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 25 दिनों में 1044 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 89 की मौत हो गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 4 Jun 2021 9:49 AM IST
Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस ने बरपाया कहर, अब तक 89 की मौत
X

Black Fungus: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) का प्रकोप जारी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोविड-19 का प्रकोप धीरे धीरे कम होने लगा है। बीते कई हफ्तों से राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। लेकिन इस बीच म्यूकोर माइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

दिल्ली (Delhi) में एक ओर जहां कोरोना के मामलों में राहत देखी जा रही है, तो वहीं ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब इस बीमारी से राज्य में एक हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं। जबकि अब तक 89 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं, 92 लोगों ने ब्लैक फंगस को मात दी है। बता दें कि सरकार की ओर से इस बीमारी को महामारी घोषित किया जा चुका है।

25 दिन के अंदर मिले 1,044 मामले

बता दें कि दिल्ली में करीब तीन हफ्ते पहले गंगाराम अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज भर्ती होने शुरू हुए थे। इसके बाद एम्स, मैक्स और आकाश समेत कई प्राइवेट और सरकार हॉस्पिटल्स में ब्लैक फंगस के मरीजों का बढ़ना शुरू हो गया था। अब केवल 25 दिनों के अंदर ही करीब एक हजार 044 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 89 लोगों की मौत इस महामारी ने ले ली है। बताया गया है कि इनमें से कई मरीजों की सर्जरी भी की जा चुकी है।

एम्स के ईएनटी विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में इस समय 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इनमें से 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। डॉक्टर के मुताबिक, हॉस्पिटल में दवा की उपलब्धता के हिसाब से मरीजों को एडमिट किया जा रहा है।

अस्पताल में बढ़ाया जा रहा बेड

वहीं राजीव गांधी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर बीएल शेरवाल का कहन है कि अस्पताल में इसी हप्ते 55 बैड का ब्लैक फंगस के वार्ड की शुरुआत हुई है। अस्पताल ने इस बीमारी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (कॉन्सेप्ट इमेज साभार- सोशल मीडिया)

चार बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं 300 मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के चार बड़े सरकारी हॉस्पिटल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital), लोकनायक (Loknayak Hospital), एम्स (AIIMS) और जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में ब्लैग फंगस से पीड़ित करीब 300 मरीज भर्ती हैं। जीटीबीमें 108, लोकनायक में 75, एम्स में 120 और राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में 2 मरीज भर्ती हैं।

दवाओं की किल्लत बरकरार

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों के सामने एक बड़ी चुनौती सामने है। दरअसल, इस बीमारी के इलाज में यूज होने वाली दवाओं की कमी लगातार बनी हुई है। इस मामले में दिल्ली सरकार ने कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा लगभग खत्म हो चके है। केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मांग के हिसाब से दवा का पर्याप्त स्टॉक भेजा जाए।

कैसे पहचाने म्यूकोरमाइकोसीस के लक्षण

अगर बात करें ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लक्षण की तो यह फंगल इन्फेक्शन आप के चेहरे पर सीधा असर डालता है। जिससे आपकी बनावट में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही यह शरीर के दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसे सिर में बहुत ज्यादा दर्द होना, आंखों की रोशनी कम हो जाना या खराब होना, इस इन्फेक्शन से आपके गले से लेकर आंखों और चेहरे पर सूजन दिखेगी।

इसके अलावा आंखों में लालपन होना, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी में खून आना, पेट में दर्द। स्किन में इंफेक्शन होने पर कालापन आ जाता है। यह फंगस रोगियों के दिमाग पर भी गहरा असर डालता है। ऐसे में अगर ये लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story