TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नीला हुआ मुंबई का पानी: देख हैरान हुए डोंबिवली इलाके के लोग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

नीला हुआ मुंबई का पानी: मुंबई के डोंबिवली के MIDC इलाके के नाले में बहते पानी का रंग पूरी तरह से नीला (drain blue) हो चुका है।

Krishna Chaudhary
Published on: 29 March 2022 10:01 PM IST
The water of Mumbai turned blue: People of Dombivali area were surprised to see the video becoming increasingly viral
X

मुंबई: नाले का रंग हुआ नीला: Photo - Social Media

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ( Maharashtra capital Mumbai) से सटे डोंबिवली इलाके (Dombivli localities) के नाले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media news) पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल डोंबिवली के MIDC इलाके के नाले में बहते पानी का रंग पूरी तरह से नीला (drain blue) हो चुका है। ऐसा लग रहा है मानो किसी ने नाले में नीला रंग मिला दिया हो। नाले में बह रहे नीले पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नीले पानी की वजह

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे डोंबिवली इलाके के एमआईडीसी में केवल बड़ी–बड़ी केमिकल फैक्ट्रियां है, जो दिन–रात चला करती है। इन केमिकल फैक्ट्रियों (chemical factories) से जो भी गंदा पानी और कचरा बाहर निकलता है, वो सभी नाले में बह जाता है। केमिकल पानी और केमिकल कचरे के कारण नाले में बह रह पानी का रंग नीला पर चुका है।

बदबू से परेशान लोग

केमिकल कचरे से प्रदूषित हुए नाले के कारण डोंबिवली इलाके में रहने वाले लोगों के लिए वहां रहना मुश्किल हो गया है। पहली से ही नाली के बदबू से परेशान (smell of the drain) इलाके के लोगों का मानना है कि केमिकल अपशिष्ट मिलने के बाद इसकी बदबू और बढ़ चुकी है, जिससे यहां रहना मुश्किल हो चला है।

नाले को जल्द से जल्द साफ किया जाए

एमआईडीसी के इलाके में रह रहे लोग मांग नगरपालिका से मांग कर रहे हैं कि इस नाले को जल्द से जल्द साफ किया जाए और फैक्ट्रियों से जो केमिकल कचरा नाले में आ रहा है, उसे किसी तरह से नियंत्रित करने के उपाय पर काम किया जाए। गंदे नाले के कारण इलाके के लोगों का मानना है कि इससे गंभीर बीमारियां भी हो सकती है। लिहाजा निगम प्रशासन जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाए।




\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story