TRENDING TAGS :
West Bengal by-election: पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर होंगे उपचुनाव
पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला मतदान अधिकारियों को चिट्ठी लिखी..
West Bengal by-election: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरीज आफताब ने जिला मतदान अधिकारियों को शुक्रवार को चिट्ठी लिखी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अधिकारियों को खत में कहा, 'मुझे निर्देशित किया गया है कि EVM और VVPAT मशीन के पहले लेवल की जांच पूरी की जाए, जिससे प्रदेश में उपचुनाव 2021 कराए जा सकें। बता दें कि यहां कुल सात सीटों पर उपचुनाव होना है।
इन जगहों से होगा चुनाव
पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें जंगीपुर, शमशेरगंज, खर्धा, भवानीपुर, दिनाहाटा, शांतिपुर और गोशाबा शामिल है।
चुनाव जीतने से पहले दो उम्मीदवार की मौत
जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर चुनाव से पहले ही दो उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। इनमें से एक उम्मीदवार TMC से थे, तो दूसरे कांग्रेस से, जबकि खर्धा और गोशाबा विधानसभा सीट से जीतने वाले TMC प्रत्याशियों की चुनाव से पहले कोरोना से मौत हो गई थी।