×

केंद्र सरकार ने राहत पैकेज का 15% पैसा राज्यों को दिया

केंद्र सरकार ने राज्यों को 'कोविड-19 इमर्जेंसी रिस्पांस और हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस के तहत राज्यों को 15% दिए...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 31 July 2021 9:08 PM IST
Central government gave 15% of the relief package to the states
X

केंद्र सरकार ने राहत पैकेज का 15% पैसा राज्यों को दिया (social media)

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर आपात राहत पैकेज की उक्त राशि जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे देशभर में बुनियादी चिकित्सा सेवाओं का ढांचा तैयार किया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने जारी किए गए 1827.8 करोड़ रुपये में से राज्यों व केंद्र शसित राज्यों को मिले हिस्से का इंफोग्राफिक भी जारी किया है।

यूपी को सर्वाधिक 281 करोड़ रुपये मिले

आपात राहत पैकेज की राशि में यूपी को सर्वाधिक 281.98 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं बिहार को 154 करोड़, राजस्थान को 132 करोड़ और मध्यप्रदेश को 131 करोड़ रुपये जारी किए गए हैें। केरल, महाराष्ट्र् व उत्तर पूर्व के राज्यों में कोरेाना के रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है। नए मामलों में भी उतार चढ़ाव आ रहा है। ऐसे में तीसरी लहर का खतरा महसूस किया जा रहा है।

1827.8 करोड़ रुपये प्रदान किए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंडाविया ने बताया कि इस आपात चिकित्सा पैकेज से राज्य अपने यहां बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का विकास कर सकेंगे। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कुल पैकेज में से 1827.8 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। यह पैकेज की कुल राशि 12,185 करोड़ रुपये की 15 फीसदी है।

भारत की अर्थव्यवस्था अब भी बीमार पड़ी

कोरोना महामारी के बीच भारत की अर्थव्यवस्था अब भी बीमार पड़ी है। सोमवार को जारी हुए जीडीपी के आँकड़ों में थोड़ा सुधार दिख रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जहां क़रीब 8 फ़ीसदी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा था. वहीं यह आंकड़ा 7.3 प्रतिशत पर ही थम गया है और इसी अवधि की चौथी तिमाही में यानी जनवरी से मार्च के बीच जहां 1.3% बढ़त का अंदाज़ा था, वहां 1.6% बढ़त दर्ज हुई है। लेकिन इन आँकड़ों के आधार पर अब भी स्थिति ऐसी नहीं लगती कि अर्थव्यवस्था तुरंत खड़ी होकर दौड़ने लगे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story