×

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसाः ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, चार की मौत

सड़क हादसे में कार सवार अहमद अली, रहमत अली, संजू तिर्की और प्रवीण सिन्हा की मौत हो गई।

Chitra Singh
Published on: 1 April 2021 5:44 PM IST
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसाः ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, चार की मौत
X

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसाः ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत, चार की मौत (photo- social media)

रायपुर: कांकेर में एक भयंकर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि कांकेर में कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो हुई है। इस हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

कहां हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना रातेसरा गांव के पास का है, जहां ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "जिले के चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातेसरा गांव के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार अहमद अली, रहमत अली, संजू तिर्की और प्रवीण सिन्हा की मौत हो गई।"

कब हुआ हादसा

पुलिस ने आगे बताया, "बीते बुधवार की रात को कार में सवार लोग लखनपुरी गांव की तरफ जा रहे थे। रातेसरा गांव के करीब पहुंचने पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।"

Road Accident (photo- social media)

गश्त के दौरान पुलिस को मिली जानकारी

कांकेर पुलिस ने आगे बताया कि जब हमारी टीम गश्त निकली हुई थी, तभी हमें हादसे के बारे में जानकारी मिली। फिलहाल हादसे में घायल लोगों को चारामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, इलाज के दौरान संजू तिर्की की मृत्यु हो गई। वहीं अस्पताल जाते समय हादसे में घायल प्रवीण सिन्हा की मृत्यु हो गई।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story