×

कोरोना के चपेट में नए मुख्य चुनाव आयुक्त, इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी संक्रमित

बता दें कि हाल ही में सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) की जगह सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 20 April 2021 6:28 AM GMT (Updated on: 20 April 2021 7:17 AM GMT)
कोरोना के चपेट में नए मुख्य चुनाव आयुक्त, इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी संक्रमित
X

सुशील चंद्रा और राजीव कुमार (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली। नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार (Rajiv Kumar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों शीर्ष अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। देश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके चपेट में बड़े से बड़े राजनेता और अधिकारी आ रहे हैं। कोरोना के चपेट में अब मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार (Rajiv Kumar) भी आ गए है। बता दें कि हाल ही में सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) की जगह सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

सुशील चंद्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

एक दिन में कोरोना के आए 2,59,170 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,59,170 नए कोविड-19 (COVID19) के मामले सामने आए है। वहीं कोरोना से 1,761 लोगों की मौतें हो गई है। राहत की बात ये है कि 1,54,761 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के कुल 1,53,21,089 मामले सामने आए है, जिसमें 20,31,977 मामले सक्रिय है। अगर बात करें वैक्सीनेशन की , तो देश में कुल 12,71,29,113 वैक्सीनेशन हो चुके हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story