×

Children Vaccination: जल्द शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, जानें क्या है सरकार की योजना

Children Vaccination In India: 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के बीच टीकाकरण की सफलता को देखते हुए अब सरकार 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण की योजना बना रही है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 17 Jan 2022 9:42 AM IST
Children Vaccination: जल्द शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, जानें क्या है सरकार की योजना
X
 प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार- सोशल मीडिया)

Corona Vaccination In India: भारत में 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान (India Covid Vaccination Drive) को भारी सफलता हासिल हुई है। भारत में बच्चों के टीकाकरण (Bachcho Ka Tikakaran) को शुरू हुए महज़ 13 दिन ही बीते हैं और इस बीच कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) के लिए 15 से 18 वर्ष आयु की कुल पात्र आबादी में 45 प्रतिशत बच्चों ने टीके की पहली खुराक (Corona Vaccine First Dose) लगवा ली है। यदि आंकड़ों की बात करें तो अबतक 15 से 18 वर्ष की आयु के कुल 3.31 करोड़ बच्चों को टीकाकरण की पहली खुराक लग चुकी है।

इसी के मद्देनज़र 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के बीच टीकाकरण की सफलता को देखते हुए अब सरकार 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण की योजना बना रही है। इस विषय में कई विशेषज्ञों और वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किए गए विचार विमर्श के पश्चात यह सूचना सामने आई है कि आगामी मार्च माह तक भारत 12 से 14 आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू कर सकती है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कब शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण

इस विषय में जानकरी साझा करते हुए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड -19 कार्यकारी समूह अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने बताया कि- "वर्तमान में हमारा लक्ष्य 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी 7.4 करोड़ किशोरों को जनवरी के अंत तक कोविड टीके की पहली खुराक लगाना है, ताकि हम फरवरी माह की शुरुआत के साथ ही टीके की दूसरी खुराक लगाने पर पूर्ण ध्यान दे सकें तथा फरवरी माह के के अंत तक ही टीके की दूसरी खुराक पूर्ण रूप से सभी को लगा सकें। इसी के साथ ही हम फरवरी माह के अंत अथवा मार्च माह की शुरुआत के साथ 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल हमारा प्राथमिक ध्यान 15 से 18 आयु के बच्चों के टीकाकरण पर है, एक बार उनका पूर्ण टीकाकरण हो जाने के पश्चात सरकार 12 से 14 के आयु वर्ग को टीकाकरण हेतु शामिल करने के लिए कोई नीतिगत निर्णय लेगी।"

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story