×

Chitra Ramkrishna: चित्रा रामकृष्ण की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें, अब CBI करेगी अज्ञात योगी का खुलासा

Chitra Ramkrishna: चित्रा रामकृष्ण पर 'अज्ञात योगी' के इशारे पर शेयर बाजार को संभालने का बड़ा आरोप लगा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 18 Feb 2022 3:54 PM IST
Chitra Ramkrishna
X

चित्रा रामकृष्ण (फोटो-सोशल मीडिया)

Chitra Ramkrishna: एनएसई (NSE) की पूर्व सीईओ (CEO) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जांच एजेंसियां इन पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। ऐसे में ताजा जानकारी मिली है कि चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) से अब सीबीआई की पूछताछ जारी है। जिसके चलते उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है।

जानकारी देते हुए आपको बता दें कि चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) पर 'अज्ञात योगी' के इशारे पर शेयर बाजार को संभालने का बड़ा आरोप लगा है। इस मामले में चित्रा के साथ-साथ आनंद सुब्रमण्यम और रवि नायर के खिलाफ भी सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। जिसके बाद से अब उनकी मुश्किलें तेजी से बढ़ गई हैं।

सालों से अज्ञात योगी के कहने पर चल रहा दारोमदार

दरअसल चित्रा रामकृष्ण के कई ठिकानों पर इससे पहले बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग ने छापे मारे थे। जिसमें उनके ऊपर एनएसई (NSE) से जुड़ी तमाम सीक्रेट जानकारियां अज्ञात लोगों से शेयर करने का आरोप है। जिससे उनको अवैध आर्थिक लाभ हुआ था।

बीते दिनों भी चित्रा रामकृष्ण पर सेबी (SEBI) ने 3 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। उन पर ये जुर्माना मुख्य रणनीतिक अधिकारी के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति में पाई गई कई गड़बड़ियों की वजह से लगाया गया था। सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर चित्रा रामकृष्ण ने कहा था कि उसने ऐसा एक 'योगी' के कहने पर किया था, जो कि हिमालय में रहता है। फिलहाल उनके इस बयान से काफी हड़कंप मचा गया था।

एनएसई (NSE) के बारे में जानकारी देते हुए आपको बता दें, कि ये भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार (Share Market) है। जिसमें हर रोज करीब 49 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं। करोड़ों का बिजनेस करने वाले एनएसई का एक दिन का टर्नओवर 64 हजार करोड़ रुपये है। हर दिन बड़ी तादात में निवेशक (Investors) इस मार्केट पर व्यापार करते हैं।

ये है पूरा मामला

हर रोज करोड़ों का टर्नओवर करने वाले शेयर बाजार कई सालों से हिमालय पर रह रहे एक अज्ञात योगी के कहने पर संचालित हो रहा था, इस बारे में जब खुलासा हुआ, तो सभी ये जानकर हैरान हो गए। इस पूरे रंगमंच के तीन मुख्य किरदार थे। जिसमें पहला और सबसे अहम किरदार निभाने वाली पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण हैं।

इस मामले में दूसरा किरदार आनंद सुब्रमण्यम(Anand Subramanian) जोकि अपनी शर्तों पर नौकरी करके मजा लूट रहा था। और तीसरा किरदार वहीं हिमालय वाला अज्ञात योगी है, जिसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है। चित्रा रामकृष्ण भी सिर्फ इतना जानती हैं कि अज्ञात योगी एक सिद्ध पुरुष है।

ऐसे में अब सूत्रों के मुताबिक, ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आनंद सुब्रमण्यम ही अज्ञात योगी हैं। जोकि सारे खेल के रचयिता हैं। फिलहाल सीबीआई जल्द ही इस मामले से पर्दों को हटाकर खुलासा करेगी।

Chitra Ramkrishna, Unknown Yogi, Anand Subramaniam , Ravi Nair, NSE , former CEO NSE , Chitra Ramkrishna former CEO NSE , Investigating agencies, cbi circular issued , stock market, stock market news, share market, nse india currency, nse rbi reference rate, nse currency, chitra ramkrishna news, chitra ramkrishna and yogi, chitra ramkrishna and anand subramanian, nse chairman, chitra ramkrishna husband



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story