TRENDING TAGS :
कोरोना पर CM केजरीवाल ने किए 4 बड़े ऐलान, मुफ्त राशन से लेकर मुआवजा तक
CM केजरीवाल ने कोरोना को लेकर 4 बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने मुफ्त राशन से लेकर मुआवजे देने को लेकर घोषणा की है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) के चलते देश में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं (Health Facilities) बुरी तरह चरमरा गई हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते दिनों 3 लाख से कम केस दर्ज किए गए हैं। इस बीच आज यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने चार बड़े ऐलान किए हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी हालातों में थोड़ा सुधार होता दिखाई दे रहा है। इस बीच दिल्ली के हालात पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए चार बड़े ऐलान किए हैं।
ये हैं सीएम केजरीवाल के चार ऐलान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने राशन मुफ्त में दिया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, अगर वो बताएंगे कि उन्हें राशन की जरूरत है तो उन्हें भी मुफ्त राशन। केंद्र की तरफ से भी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा
जाहिर है कि कोरोना वायरस की वजह से कई बच्चों में अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे में महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए भी सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर महीने 2,500 रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी शिक्षा का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया कि जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है, उस परिवार को हर महीने 2,500 रुपये पेंशन के साथ 50,000 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
यही नहीं सीएम ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई। गई। उन सभी से लोगों से हमें सहानुभूति है। हम उस क्षति को पूरा तो नहीं कर सकते लेकिन परिवार की मदद कर सकते है। ऐसे सभी परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, उसे हम 50-50 हज़ार का मुआवज़ा देंगे।