TRENDING TAGS :
संघ का आरोप, लाभ उठाने के लिए कांग्रेस ने तैयार की टूलकिट
सुनील अम्बेडकर ने कहां कांग्रेस टूलकिट क्रिएट करने के पीछे मंशा अच्छे कार्यों से ध्यान हटाना और राजनीतिक लाभ उठाना था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुनील अम्बेडकर (RSS leader Sunil Ambedkar) ने कहा है कि सरकार के अच्छे कामों को खारिज करने के लिए कांग्रेस नेताओं (congress leaders)ने कोविड-19 टूलकिट (tookit) क्रिएट की। आरएसएस नेता ने कहा कि कांग्रेस टूलकिट क्रिएट करने के पीछे मंशा अच्छे कार्यों से ध्यान हटाना और राजनीतिक लाभ उठाना था। हालांकि यह समय राजनीति का नहीं है, पूरे देश को इस स्वास्थ्य संकट को खत्म करने के लिए एकजुट होना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि आरएसएस कार्यकर्ता कोविड की दूसरी लहर के दौरान भोजन और दवा इत्यादि बांटते नहीं दिखे अम्बेडकर ने कहा कोविड की दूसरी लहर में पहली लहर के मुकाबले खतरा कहीं अधिक था इसलिए संघ ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल आक्सीजन की कमी पूरी करने, आइसोलेशन सेंटर बनाने पर केंद्रित किया और स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने पर केंद्रित किया क्योंकि कोविड मामलों की संख्या प्रतिदिन लाखों में बढ़ रही थी।
आरएसएस नेता ने बताया कि महामारी की पहली लहर के दौरान, तत्काल राहत के कार्य, जैसे कि जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के लिए अधिक जरूरत थी। दूसरी लहर के दौरान जो जरूरतें पैदा हुईं, वे अस्पताल के बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की आवश्यकता से संबंधित थीं। इसके लिए, संघ ने विभिन्न राज्यों में प्रशासन के साथ सहयोग किया और स्वयंसेवकों को आइसोलेशन केंद्रों और अस्पतालों में लगाया गया।
हेल्पलाइन के माध्यम से सेवा दे रहे
उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े लगभग 4,500 डॉक्टर देश भर में हेल्पलाइन के माध्यम से सेवा दे रहे हैं। आरएसएस द्वारा करीब 800 शहरों/गांवों में आइसोलेशन और कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें करीब 17,300 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1,256 रक्तदान शिविर लगाकर 44,000 यूनिट रक्तदान किया गया है। 22,000 से अधिक कार्यकर्ता 8,000 स्थानों पर टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाने में लगे हुए हैं। कुल मिलाकर, 35,000 से अधिक RSS स्वयंसेवक वर्तमान में COVID-19 से संबंधित सेवा कार्य में लगे हुए हैं।