×

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा..

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Raj
Published on: 4 Sept 2021 11:13 PM IST (Updated on: 4 Sept 2021 11:45 PM IST)
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात
X

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जेईई में कथित तौर पर पेपर लीक की बात सामने आई है लेकिन सरकार इस पर पर्दा डालने के काम में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार से इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के देखरेख में कराने की मांग करते हैं। इस जांच में दोषी पाए जाने पर किसी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाए चाहे व कर्मचारी हो या अधिकारी, सभी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ये राष्ट्र के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। बच्चे कड़ी मेहनत कर के पढ़ाई करते है लेकिन एडमिशन उनके जगह कोई और ले ये घोर नाइंसाफी होगी।


आपको बता दें कि कांग्रेस ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में कथित धांधली के एक हालिया प्रकरण का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में इस परीक्षा और पिछले सात वर्षों के दौरान हुई अन्य प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की जांच कराई जाए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस तरह के मामलों पर पर्दा डालती है। उन्होंने ट्वीट किया, ''जेईई (मुख्य) परीक्षा में सेंध लगी है। छात्र ऐसी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और कई परेशानियों का सामना करते हैं। एक राष्ट्र के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी हैं कि साफ-सुधरी परीक्षा हो। भारत सरकार ऐसे मामलों पर पर्दा डालने में आगे है।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के लिए एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय जवाबदेह-गौरव

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय जवाबदेह हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''भाजपा की सरकारों में पेपर लीक होना पुरानी बात है। यह सिलिसला व्यापम से शुरू हुआ था और अब जेईई तक पहुंच गया है। देश के भविष्य और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। 'पेपर लीक सरकार को युवाओं को जवाब देना होगा क्योंकि युवाओं की सीट बेची जा रही है।


कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ फाइल फोटो(सोर्स-सोशल मीडिया)


वल्लभ के मुताबिक, ''हरियाणा के सोनीपत शहर से जेईई (मुख्य) परीक्षा का पेपर लीक किये जाने का मामला सामने आया है। वहां कंप्यूटर में रिमोट एक्सेस के जरिये सवालों को कोई दूसरा हल कर रहा था। यह कक्षा 12वीं के बाद सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, लेकिन 70 साल में पहली बार इसमें भी धांधली हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा, ''एनटीए का गठन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था। हम शिक्षा मंत्री और एनटीए को सीधे जवाबदेह मानते हैं।

वल्लभ ने कहा, ''हमारी मांग है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अगुवाई में समिति बने और पिछले सात वर्षों में हुईं प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की जांच हो। यह पता लगाया जाए कि इन मामलों में कौन लोग शामिल थे। गौरतलब है कि सीबीआई ने कहा है कि उसने नोएडा के एक निजी संस्थान के दो निदेशकों समेत सात लोगों को जेईई मेन्स परीक्षा, 2021 में कथित धांधली के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story