×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना मौतों पर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, बोले लापरवाही से हुई 40 लाख की मौत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों की मौत हो गई और एक बार फिर मांग की कि मृतकों के सभी परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

Deepak Kumar
Written By Deepak KumarPublished By Network
Published on: 17 April 2022 4:00 PM IST
Rahul Gandhi
X

राहुल गांधी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Rahul Gandhi On Corona: कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से सरकार को घेरा है। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने दावा किया कि सरकार की "लापरवाही" के कारण कोरोना वायरस महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों की मौत हो गई और एक बार फिर मांग की कि मृतकों के सभी परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट किया साझा

वहीं, गांधी ने ट्वीट करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारत वैश्विक कोविड की मौत को सार्वजनिक करने के WHO के प्रयासों को रोक रहा है। इस दौरान ट्वीट किया है कि "मोदी जी न तो सच बोलते हैं और न ही दूसरों को बोलने देते हैं। वह अभी भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई!" साथ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि "मैंने पहले भी कहा था कि कोविड के दौरान सरकार की लापरवाही के कारण पांच लाख नहीं, बल्कि 40 लाख भारतीयों की मौत हुई।"

न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जबाव

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने ️ 16 अप्रैल, 2022 को न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख "इंडिया इज़ स्टालिंग द डब्लूएचओज़ एफर्ट्स टू मेक ग्लोबल कोविड डेथ टोल पब्लिक" के जवाब में एक बयान जारी किया था।

सरकार ने WHO के तरीके पर जताई थी अपत्ति

वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने कोविड-19 से हुई मौतों का आकलन करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तरीके पर आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के गणितीय मॉडलिंग का उपयोग भौगोलिक आकार और जनसंख्या के इतने विशाल राष्ट्र के लिए मृत्यु के आंकड़ों का अनुमान लगाने के लिए नहीं किया जा सकता है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story