×

श्रीनगर में बोले राहुल गांधी- J-K को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा

सांसद राहुल इस वक्त जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 10 Aug 2021 3:26 PM IST
rahul gandhi tour Jammu and Kashmir
X

श्रीनगर दौरे पर राहुल गांधी (social media)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के पक्ष में हैं। साथ ही यहां पर निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। राहुल ने यहां जिक्र किया कि वह भी कश्मीरी पंडित हैं।

राहुल गांधी ने लोगों से मुलाकात की

अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे कांग्रेस नेताओं और अन्य तबकों के लोगों से मुलाकात की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने 2019 में अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। 5 अगस्त को ही इसके दो साल पूरे हुए हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाया था, साथ ही लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था।

राहुल गांधी का ये पहला घाटी दौरा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ये पहला घाटी का दौरा है। बीते दिन ही राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया। जम्मू के बाद राहुल गांधी ने हजरतबल दरगाह का भी दौरा किया है। इसके अलावा वह गुरुद्वारा और शेख हमज़ा मखदूम की मजार पर भी गए। मंगलवार शाम को ही राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

2019 में 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद राहुल गांधी विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन तब प्रशासन ने सभी विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था। आपको बता दें की हाल में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया था कि केंद्र की सत्ता में वापस आने के बाद कांग्रेस 370 फिर से बहाल करने पर विचार कर सकती है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story