×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi में कोरोना अलर्टः CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक, कड़े फैसले संभव

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान तैयार करेंगे।

Shashi kant gautam
Published on: 1 April 2021 7:27 PM IST
सीएम अरविंद केजरीवाल
X

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)


नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना के संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। इसीके साथ दिल्ली में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी शुक्रवार को एक आपात बैठक (Emergency meeting) बुलाई है। यह बैठक कल शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

कोरोना केस की मैपिंग पर होगी समीक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान तैयार करेंगे, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड़ प्रबंधन और सिरो सर्वे के साथ वर्तमान में कोरोना केस की मैपिंग की भी समीक्षा करेंगे।


पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी हर राज्य में देखी गई है। दिल्ली निवासियों को कोरोना की वजह से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सक्रीय हो गया है और पिछले कुछ दिनों में विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

आईसीयू और समान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों में 25-25 फीसद आईसीयू और समान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं। इन 33 अस्पतालों में 30 मार्च तक कोविड के 1705 समान्य बेड थे, जो अब बढ़ कर 2547 हो गए हैं। इस तरह 842 कोविड के समान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं। इसी तरह, कोविड मरीजों के लिए 30 मार्च तक 608 आईसीयू बेड थे, जिसमें 230 बेड की बढ़ोत्तरी की गई है और अब दिल्ली में कोविड के लिए 838 आईसीयू बेड हो गए हैं।

सर्विलांस टीमें संक्रमितों को ट्रेस कर रही हैं

जिला स्तर पर सर्विलांस टीमें नजर बनाए हुई हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। संक्रमितों के संपर्क में आए कम से कम 30 लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि उनके जरिए दूसरें लोगों में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहन कर जाने में लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थनों पर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


बिना मास्क के पाए जाने पर कार्रवाई

बिना मास्क के पाए जाने पर उन पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। दिल्ली में 80 हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं, ताकि कोरोना के फैलाव पर शीध्र काबू किया जा सके। दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द वैक्सीन लग सके इसके लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर को बढ़ाकर 600 के आस-पास कर दिया गया है।

दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है। जो वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं दिल्ली सरकार ने उन्हें भी वैक्सीन लगवाने के लिए सुविधा प्रदान कर दी है। ऐसे लोग दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story