×

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, मौतों के टूटे सभी रिकॉर्ड

पूरे देश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए। सबसे बड़ी बात ये है कि जो इस साल...

Vidushi Mishra
Published on: 5 April 2021 7:25 AM IST
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, मौतों के टूटे सभी रिकॉर्ड
X

फोटो-सोशल मीडिया

नई दिल्ली। पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन रविवार को एक हाई-लेवल मीटिंग की। इस बैठक के दौरान उन्होंने महामारी के सतत प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की बात कही। साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्कों का पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार करना), कोविड बचाव संबंधी सावधानियों और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को बहुत गंभीरता तथा प्रतिबद्धता के साथ अपनाने पर पूरी तरह से जोर दिया।

बीते दिन सबसे अधिक मामले

ऐसे में पूरे देश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए। सबसे बड़ी बात ये है कि जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सबसे अधिक मामले हैं। साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है।

राज्यों की बात करें तो कुल संक्रमित मामलों में 91 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी 10 राज्यों की है और देश के इन्हीं राज्यों में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं। बीते दिन हुई बैठक में महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के हालात पर चिंता जाहिर की गई और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने इन राज्यों में जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम भेजने का निर्देश दिया।


इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा

इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं। 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे। सिर्फ एक दिन यानी रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है।

सिर्फ महाराष्ट्र में कोविड-19 के पूरे देश के कुल मामलों के 57 प्रतिशत मामले हैं। राज्य में दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 47,913 तक पहुंच गया है। ऐसे में महाराष्ट्र में इससे पहले जब कोरोना वायरस महामारी चरम पर थी, उसकी अपेक्षा यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 57,074 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 222 लोगों की मौत हुई है।। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के ऐसे हैं हालात

बिगड़ते हालात

उत्तर प्रदेश के हाल देखें तो, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,164 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब राज्य में सक्रिय मामले 19,7,38 हैं। अब तक 8,881 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार सामने आ रहे मामलों से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सिर्फ रविवार को दिल्ली में कोरोना के 4,033 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हो गई हैं। दिल्ली में 2,677 रिकवरी दर्ज की गई। पूरे देश में कोरोना से अबतक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,16,29,289 हो गया है। वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 6,91,597 है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story