×

Corona in India: भारत में तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में 31057 नए केस आये सामने

Corona in India: देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 31057 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet KumarPublished By Monika
Published on: 2 May 2022 10:00 AM IST (Updated on: 2 May 2022 12:01 PM IST)
coronavirus in UP
X

यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण (photo: social media ) 

Corona in India: कोरोना संक्रमण (coronavirus) एक बार फिर बहुत ही तेजी से भारत (India) को अपने घेरे में लेने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 31,057 नए मरीज (Corona New case) पाए गए हैं। जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं देश में अगर अब तक कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो देश में अब तक कुल 5,23,868 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के वजह से जा चुकी है। हालांकि देश में कुल 4 करोड़ 25 लाख 38 हज़ार 976 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं हर रोज 3000 से अधिक नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 1 मई के आंकड़े को देखे तो देश में 24 घंटे के भीतर 3,324 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़े को देखें तो देश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 3,688 नए मरीज सामने आए थे।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना इन बार फिर बड़े ही तेजी से अपना पैर पसार रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1485 नए कोरोना संक्रमित के मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 4.89 फ़ीसदी तक पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में अगर बीते दिन की आंकड़े को देखें तो कल दिल्ली में 1520 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे।

अन्य राज्यों में क्या है हाल

राजधानी दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कल 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 275 नए मरीजों के बारे में पता चला था। राज्य के गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू कर दी गई है।

वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कोरोनावायरस मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को हरियाणा में 490 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे। हरियाणा के अलावा रविवार को केरल में 337 मामले सामने आए थे। वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 155 नए मरीज पाए गए थे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story