TRENDING TAGS :
Coronairus: देश में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में मिले 5,326 नए केस, ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता
Corona Cases In India: भारत में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी के अनुरूप देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,326 नए मामले सामने आए हैं।
Corona Cases In India: भारत में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी के अनुरूप देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,326 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना बीमारी के चलते 453 लोगों की मौतें भी दर्ज हुई हैं। बीते 24 घंटे में प्राप्त इन मामलों के चलते देश में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 79,097 पहुंच गई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 8,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ भी हुए हैं।
एक ओर डेल्टा वैरिएंट के मामलों में एक बार फिर तेज़ी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए ओमिक्रोन संक्रमण के मामले भी लगातार तेज़ी पकड़ रहे हैं। ऐसे में ओमिक्रोन संक्रमण से बचाव हेतु विशेष वैक्सीन या बूस्टर डोज़ को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गयी हैं। इसी के मद्देनजर वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अपने इंट्रा-नासल कोविड -19 वैक्सीन हेतु एक बूस्टर खुराक के रूप में तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए उपयोग की मंजूरी मांगी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने की यह मांग
बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से पूर्ण रूप से टीकाकृत हो चुके लोगों को बूस्टर डोज़ लगाने के लिए अनुमति मांगी है, तथा साथ ही कहा है कि यह बूस्टर डोज़ ओमिक्रोन संक्रमण से लड़ने में बेहद कारगर होगी।
भारत में कोरोना के मामले (Omicron Variant Cases in India)
वर्तमान में मंगलवार सुबह तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में ओमिक्रोन संक्रमित मामलों की संख्या 171 हो गई है। जिसमें केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जिलेवार, महाराष्ट्र (54), दिल्ली (28), राजस्थान (17), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (11), केरल (15), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (4) मामले शामिल हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।