TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Cases in India: तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, गाजियाबाद से हर रोज सामने आ रहे मामले

Corona Cases in India: गाजियाबाद में कोरोना का कहर दिन-प्रति-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में गाजियाबाद से 75 नए मामले सामने आए हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 April 2022 9:13 AM IST (Updated on: 27 April 2022 9:30 AM IST)
Coronavirus Cases in India
X

कोरोना वायरस (फोटो- न्यूजट्रैक)

Corona Cases in India: उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से विस्तार करते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश स्थित एनसीआर क्षेत्र के जिलों में संक्रमण के सर्वाधिक मामले ज्ञात हो रहे हैं। इसी के अनुरूप बीते दिन गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 75 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते जनपद में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 298 पहुंच गई है।

गाजियाबाद जिले में बीते सप्ताह पूर्व ही करीब 3 स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के बाद हाहाकार मच गया था। जिला प्रशासन ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए स्कूलों को बंद करने का सख्त निर्देश जारी किया था। हालांकि, इस शुरुआती मामले के बाद अबतक कई बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के पश्चात कई स्कूल बन्द हो चुके हैं।

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगातार संक्रमण के मामलों, परीक्षण की दर और टीकाकरण पर उचित नज़र रखी जा रही है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने वापस से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी जैसे नियामों का पालन अनिवार्य कर दिया है।

प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के विस्तार पर पाबंदियों को सख्त बनाने के लिए गाजियाबाद में कुछ दिनों पहली धारा 144 लागू कर दी थी, जिसके तहत लोग समूह में इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। गाजियाबाद में कुछ दिनों से प्राप्त प्रतिदिन का संक्रमण का आंकड़ा दिन-ब-दिन वृद्धि कर रहा है और ऐसे में बीते दिन 75 के आंकड़े पर पहुंच गया है वहीं समूचे उत्तर प्रदेश में बीते दिन कुल संक्रमित मामले 212 करीब रहे।

उत्तर प्रदेश के साथ भारत में भी संक्रमण के मामले तेजी से विस्तार कर रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,927 नए मामले सामने आए जिसके चलते देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या का आंकड़ा 16,279 है। इसी दौरान संक्रमण के चलते कुल 32 लोगों की मौत हुई है और 2,252 लोग संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

दोस्तों देश और दुनिय की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story