×

Corona Cases in India: 24 घंटे के भीतर क्या रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

Corona Cases in India: देश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश के सभी राज्यों में कोरोना मामलों में रोज इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 10 Jan 2022 9:39 PM IST
Bengaluru Corona Update:
X

कोरोना अपडेट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Corona Cases in India: भारत में कोरोना अपना विकराल रूप धारण करते जा रहा है देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर बड़ी उछाल आई है स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विकी 24 घंटे में 1 लाख 69 हज़ार 723 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं से 24 घंटे में कई वीवीआईपी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी शामिल है।

दिल्ली में कोरोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना लगातार तेजी से फैलता जा रहा है दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 19168 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 39873 हो गई है। बता दें पिछले 24 घंटे में कोरूना ने दिल्ली में कुल 17 लोगों की जान ले ली है।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के नाते आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें राज्य में कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा किया गया है नए प्रतिबंधों के मुताबिक दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट और बाहर को बंद कर दिया गया है। मगर टेक अवे जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। जिसमें ग्राहक रेस्टोरेंट्स है खाना घर लेकर जा सकते हैं। इस फैसले के साथ डीडीएमए के बैठक में साप्ताहिक बाजारों को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया है। जिसमें हर जोन में केवल एक ही 7 तारीख बाजारों को लगने की अनुमति होगी।

केरल में कोरोना

केरल में भी कोरोना लगातार बढ़ते जा रहा है केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5797 ने संक्रमित सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37736 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना

कर्नाटक की बात करें तो कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 11698 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7 हज़ार के ऊपर हो गई है। वही पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है। बताते चलें की सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद वह होम क्वॉरेंटाइन में है।

बिहार में कोरोना

बिहार में कोरोना लगातार अपना पैर पसार से जा रहा है बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4737 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20938 हो गई है गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है साथ ही सभी से सावधानियां बरतने को भी कहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले रोज नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 8334 नए मरीज सामने आए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33 हज़ार के पार है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story