×

Corona Cases in India: दिवाली पर बढे कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में 12885 लोग संक्रमित

Corona Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 12,885 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 4 Nov 2021 7:34 AM GMT
दिवाली पर बढे कोरोना के नए मामले
X

दिवाली पर बढे कोरोना के नए मामले (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Corona Cases in India: दिवाली के मौके पर कोरोना के आंकड़े (Corona Case) भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 12,885 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। वहीं इस कोरोना के बढ़ते आंकड़े में 461 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 15,054 लोग स्वस्थ भी हुए। कोरोना के आंकड़े दिन पर दिन बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 27 दिनों में 20 हजार से कम केस सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी भी कोरोना के मामले में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन कैंप लगवाए जा रहे हैं। अभी तक 100 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुके हैं। कोरोना के एक बार फिर बढ़ते आंकड़े सामने आ रहे हैं जो स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए चिंता का विषय है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

दिवाली के पर्व पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है। भारतीय रिपोर्ट के अनुसार 12, 885 नए कोरोना केस सामने आए हैं। 24 घंटों में अब तक 15,054 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 461 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि देश में अब तक कुल कोरोना के वैक्सीनेशन 1,07,63,14,440 हो गया है। बीते 24 घंटों में 30,90, 920 कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

त्योहारों के चलते कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में कन्टेनमेंट जोन की संख्या 100 हो चुकी है। बता दें कि पिछले एक दिन में दिल्ली के दो और इलाकों को सील किया गया है। जबकि बीते मंगलवार को एक ही दिन में 12 नए इलाकों को सील किया गया। इन सील इलाकों में पूरी तरह से कड़े प्रतिबन्ध लगा दिए गए हैं। बाजारों में लोगों की बीड़ इक्कठी होने पर भी यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है।

Shraddha

Shraddha

Next Story