TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus: देश में फिर से कोरोना के मामले 3 लाख पार, पीक जल्द आने की उम्मीद

Corona Cases In India Today: कोरोना वायरस धीरे धीरे अपने पीक पर पहुंचता दिख रहा है। आज भी देश में तीन लाख 5 हजार 322 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए, जो कि कल के तीन लाख 33 हजार 533 मामलों के आंकड़े से थोड़ा कम है।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiPublished By Shreya
Published on: 24 Jan 2022 9:37 AM IST
Corona Case In India
X
कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो:सोशल मीडिया)

Corona Cases In India Today: कोरोना वायरस धीरे धीरे अपने पीक पर पहुंचता दिख रहा है। आज भी देश में तीन लाख 5 हजार 322 नए कोरोनो वायरस मामले (Corona Ke Mamle) दर्ज किए गए, जो कि कल के तीन लाख 33 हजार 533 मामलों के आंकड़े से थोड़ा कम है, देश के कोविड चक्र में बहुत मामूली सुधार हुआ। इसके अलावा, 435 नई मौतों ने देश भर में वायरस से संबंधित मौतों की संख्या को बढ़ाकर 4,89,844 कर दिया।

21 लाख 87 हजार 205 मामलों पर, भारत में सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 5.57 प्रतिशत शामिल है। राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर घटकर 93.18 प्रतिशत हो गई है।

देश में कोरोना की स्थिति (बीते 24 घंटे में)

कोरोना के मामले (बीते 24 घंटे में)

तीन लाख 5 हजार 322

कोविड-19 से हुई मौतें

435

24 घंटे में रिकवर हुए मरीजों की संख्या

2.42 लाख

देश में कुल एक्टिव केस

22.43 लाख

दिल्ली में कल 9,197 नए कोरोनो वायरस मामले और 35 संबंधित मौतें दर्ज की गईं, जबकि मुंबई में 2,550 नए संक्रमण और 13 मौतें दर्ज की गईं। इसकी तुलना में, बेंगलुरु ने 26,299 मामलों का दैनिक उच्च आंकड़ा पोस्ट किया।

इस बीच देश में दी जाने वाली वैक्सीन की खुराक का आंकड़ा 162 करोड़ पार कर गया है। अब तक 93 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक और 68.4 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। 15-17 आयु वर्ग के 4.19 करोड़ से अधिक किशोरों ने भी अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है।

अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति

देश में आज कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा नए केस सामने आए हैं जिसमें कर्नाटक में 50,210 कोरोना के मामले, केरल में 45,449, महाराष्ट्र में 40,800, तमिलनाडु में 30,580 और गुजरात में 16,617 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 14,440 कोरोना के मामले, हरियाणा में 7,516 कोरोना के मामले, पश्चिम बंगाल में 6,980, जम्मू कश्मीर में 6,253, पंजाब में 5,664, उत्तराखंड 3727 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

उधर बिहार में 2,768 कोरोना के मामले, मुंबई में 2,550 कोरोना के मामले, असम में 2,277 कोरोना के मामले और हिमाचल प्रदेश में 755 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं। चिंताजनक यह है कि जिन लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है वह अत्यंत जोखिम में हैं। और उन पर ओमिक्रॉन वैरिएंट खतरनाक असर दिखा सकता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story