×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Cases in India : देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार नए केस, 703 की मौत

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले अब भयावह रूप लेता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 21 Jan 2022 10:31 AM IST
Corona Cases in India : देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार नए केस, 703 की मौत
X

Corona Cases in India : कोरोना के लगातार बढ़ते मामले अब भयावह रूप लेता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख के पार चली गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें, तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए हैं। 2,51,777 की रिकवरी हुईं है जबकि इस बीच 703 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.94 प्रतिशत पहुंच गई है। आज सामने आए मामले चिंताजनक और डरावने हैं।

वहीं, कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 396 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कल यानी गुरुवार को 2 लाख 51 हजार 777 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 703 पहुंचना देश के लोगों को डराने वाली संख्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह संख्या कई महीनों बाद देखने को मिली है। आखिरी बार इससे ज्यादा मौतें 28 अक्टूबर 2021 को हुई थीं। तब 807 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी। इसके बाद कुछ दिन मौत का नंबर 600 के पार गया था, लेकिन 700 पार यह तब से अब पहली बार गया है।फिलहाल, भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं। यह कल के मुकाबले 4.36 फीसद ज्यादा है।

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 160.43 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story