TRENDING TAGS :
Coronavirus का कहर जारी: असम में 12 मरीजों की मौत, केरल में मिले 13,550 नए मरीज
गुवाहाटी मेडिकल कालेज व अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हो गई। केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13550 नए मरीज सामने आए जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं।
Corona : असम (Assam) व केरल (Kerala) में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है। असम में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार रात को गुवाहाटी मेडिकल कालेज व अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हो गई। वहीं तीन महीने के भीतर पाए गए कोरोना संक्रमितों में 12 फीसदी बच्चे शामिल हैं। अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट अभिजीत शर्मा ने बताया कि इनमें से किसी भी मरीज का टीकाकरण नहीं हुआ था। उनकी ऑक्सीजन लेवल 90% से कम थी। अस्पताल में करीब 200 रोगियों का अभी भी इलाज चल रहा है। उधर, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 13550 नए मरीज सामने आए जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं। नए मरीजों के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 29,10,507 हो गए। वहीं, वायरस के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है।
असम में अभी तक 34 बच्चों की मौत
असम में 1 अप्रैल से 26 जून के बीच 12 फीसदी बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम चैप्टर के अधिकारियों ने कहा कि 1 अप्रैल से 26 जून के बीच कोरोना पॉजिटिव 34 बच्चों की मौत हो गई।
केरल में 13550 नए मामले, 104 और मरीजों की मौत
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13550 नए मरीज सामने आए जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं। नए मरीजों के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 29,10,507 हो गए। वहीं, वायरस के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने पत्रकारों से कहा कि 10,283 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 27,97,779 हो गई है, जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,174 है। पिछले 24 घंटे में 1,23,225 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 11 फीसदी है। प्रदेश में अबतक 2,29,32,942 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सबसे ज्यादा मामले मलप्पुरम में आए हैं जहां 1708 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद कोल्लम में 1513, त्रिशूर में 1483 और एर्नाकुलम में 1372 मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से 47 लोग अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 12660 लोग संक्रमित के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए।