×

Coronavirus: मौतों के टूटे सभी रिकॉर्ड: बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, आकड़ें अभी भी डरावने

Coronavirus: पूरे देश में कोरोना का भयंकर कहर जारी है। बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन मौतों के आकड़ें डराने वाले है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 19 May 2021 12:03 PM IST (Updated on: 19 May 2021 12:44 PM IST)
For the past several weeks, Corona continues to wreak havoc across the country.
X

कोरोना वायरस से मौते(फोटो-सोशल मीडिया)

Coronavirus: बीते कई हफ्तों से पूरे देश में कोरोना का भयंकर कहर जारी है। बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन मौतों के आकड़ें डराने वाले है। इस बीच संक्रमण के मामले तीन लाख से कम आए हैं, वहीं अगर मौतों के आकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में 4529 लोगों की मौत हो गई। इन आकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।

ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2,67,334 नए संक्रमण मामलों के साथ कोविड-19(COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई है, जबकि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,19,86,363 हो गई है। वहीं 4,529 नई मौतों के साथ मृत्यु संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई।

देखें इन राज्यों का हाल

इसके साथ ही महाराष्ट्र के ताजा हालातों पर नजर डालें तो मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28438 नए मामले सामने आए। बता दें, ये मामले सोमवार के नए मामलों की अपेक्षा 1,822 कम है जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 679 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना संक्रमित मरीज(फोटो-सोशल मीडिया)

इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 54,33,506 हो गई है और 83,777 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के 26616 नए मामले सामने आए थे, जबकि 516 लोगों की मौत हो गई थी। इसके मुताबिक, 679 मौत में से 422 की मौत बीते 48 घंटों में जबकि 257 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई।

तमिलनाडु की ताजा आकड़ों को देखें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 33,059 नए मामले सामने आए, जबकि 364 मरीजों की मौत हो गई। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 16,64,350 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 18,369 पहुंच गई है।

साथ ही बुलेटिन के मुताबिक, 21,362 मरीज मंगलवार को संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद अभी तक 14,03,052 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। साथ ही राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,42,929 है।

वहीं चेन्नई में 6016 नए मामले आए हैं। जबकि राजधानी में संक्रमितों की संख्या 4,50,267 हो गई, वहीं संक्रमण से 5939 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि कोवैक्सिन को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में II/III चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए इजाजत दी है। उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया है कि अगले 10-12 दिनों में परीक्षण शुरू हो जाएगा।"

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story