×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona in Delhi: दिल्ली में बच्चों को तेजी से प्रभावित कर रहा कोरोना, सरकार तैयार कर रही 65 हजार से अधिक बेड

Corona Update : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) का केस बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 366 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

Bishwajeet Kumar
Published on: 16 April 2022 12:04 PM IST
Corona Virus
X

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Corona Virus Update : देश में कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में फिर राजधानी दिल्ली के स्कूलों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद यह खतरा और गहराता दिख रहा। राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में 27% से अधिक संक्रमित मरीज बच्चे हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल 51 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। जिसमें करीब 15 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं दिल्ली में अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो वह भी फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 366 नए संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें ये आंकड़े 27 फरवरी के बाद अब तक के सबसे अधिक हैं। इस हफ्ते में गुरुवार को भी दिल्ली में 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। वहीं इस वक्त राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल एक्टिव केस 1000 से अधिक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में इस तरह से रोज बढ़ते कोरोना के ग्राफ के कारण अब वहां पर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।

आने वाली स्थिति के लिए सरकार तैयार

राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने आने वाली स्थितियों के लिए तैयारियां तेज कर दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में कोरोना के किसी बड़ी लहर या बढ़ते खतरे से निपटने के लिए हम 65 हजार से अधिक बेड को तैयार कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है मगर हालात पर हम पूरी नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में फिलहाल 35 हजार से अधिक कोविड-19 बेड उपलब्ध है। वहीं कोविड-19 ICU बेड की संख्या भी 10,000 से अधिक है। साथ ही सरकार आगे गंभीर होती स्थिति इस संभावना को देखते हुए हर वार्ड में 100 आक्सीजन बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story