TRENDING TAGS :
Corona In India: भारत में कोरोना से भयावह मौतें, बीते 24 घंटे में हजारों लोगों ने तोड़ा दम
Corona In India: भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं, तथा इसी दौरान कुल 1,733 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी है।
Corona In India: भारत में कोरोना संक्रमण अभी चिन्ताजनक स्थिति में ही है। बीते समय में संक्रमण के मामलों में आई कमी के चलते प्रतीत हो रहा था कि हालात जल्द ही सुधर सकते हैं लेकिन वापस से कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौतों का प्रतिदिन का भयावह आंकड़ा 1,733 तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा वाकई में भविष्य के चिंताजनक हालात को भली-भांति दर्शाता है।
संक्रमण के मामलों में दर्ज हुई कमी यकीनन राहत भरी खबर है लेकिन संक्रमण के चलते हो रही मौतों के आंकड़े में व्यापार वृद्धि एक चिंता का विषय है।
कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के करीब
इसी के मद्देनज़र भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं, तथा इसी दौरान कुल 1,733 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी है। बीते दिन संक्रमण से हुई मौतों के चलते देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया है।
बीते दिन प्राप्त संक्रमण के 1,61,386 नए मामलों के चलते देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या का आंकड़ा 16,21,603 तक पहुंच गया है। इसी के साथ भारत में कोविड सकारात्मक दर 9.26 प्रतिशत पर है।
तीसरी खुराक यानी बूस्टर लगाने की शुरुआत
आपको बता दें कि भारत में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहले ही 4 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है।
कोरोना संक्रमण के चलते भारत में तेज़ी से टीकाकरण पर ध्यान दिया जा रहा है। दोनों खुराक ना लेने वाले लोगों को आवश्यक रूप से कोविड की खुराक लेने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कोरोना संक्रमण के विस्तार की आशंका के तहत विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही फ्रंटलाइन कर्मी जैसे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आदि को कोविड टीके की तीसरी खुराक यानी बूस्टर लगाने की शुरुआत कर दी गई है।
साथ ही आपको बता दें कि बीते सप्ताह ही DCGI ने भारत बॉयोटेक द्वारा निर्मित इंट्रानैसल बूस्टर डोज़ को ट्रायल परीक्षण हेतु मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत अब 900 लोगों पर बूस्टर डोज़ का परीक्षण किया जाना है।