TRENDING TAGS :
Corona in India Today: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के भयावह मामले, PM मोदी आज करेंगे बैठक
Corona in India Today: कोरोना की ये स्थिति ओमीक्रान वेरियंट के कारण है। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक शामिल हैं।
Corona in IndiaToday: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona in IndiaToday) के 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं और 327 मरीजों की मौत (corona patients died) दर्ज हुई है। इसी के साथ सक्रिय मामलों (new corona case) की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। कोरोना की ये स्थिति ओमीक्रान वेरियंट (Omicron variant) के कारण है। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों (corona affected states) में महाराष्ट्र (Maharashtra) , केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटक (Karnataka) शामिल हैं।
- महाराष्ट्र में बीते दिन 41,434 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 13 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू (Maharashtra night curfew) समेत कई पाबंदियां लागू की हैं। अब रात को 11 से 5 तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक एक साथ पांच से अधिक लोगों की आवाजाही पर भी रोक लग गई है और 25 फरवरी तक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को पूर्ण वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र या 72 घंटे पहले की पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह नियम रेल और सड़क से यात्रा कर रहे सभी लोगों पर लागू होगा। महामारी की शुरुआत से राज्य में अब तक 68,75,656 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,627 लोगों की मौत हुई है।
- केरल में 5,944 लोगों को संक्रमित पाया गया और 242 मरीजों की मौत हुई।
- कर्नाटक में 8,906 मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई है।
- तमिलनाडु में 10,978 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 10 मरीजों की जान गई है।
दिल्ली में सैकड़ों डॉक्टर संक्रमित
राजधानी दिल्ली (corona in Delhi) के 6 सबसे बड़े अस्पतालों के 750 से अधिक डॉक्टर और सैकड़ों नर्सें कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। अधिकतर लोगों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और इन लोगों ने खुद को घर में ही आइसोलेट किया है। सबसे ज्यादा एम्स के 350 डॉक्टर कोरोना से प्रभावित हुए हैं। एम्स के 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गईं हैं।