TRENDING TAGS :
Coronavirus Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की पीक गई, थम रहे मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी खुशखबरी
Coronavirus Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की पीक निकल चुकी है, और ये संक्रमण की लहर अब धीरे-धीरे कमजोर होकर खत्म होने की कगार पर है।
Coronavirus Third Wave: भारत में अब कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। दस दिन पहले 21 जनवरी को 3.47 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से अब संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की पीक निकल चुकी है, और ये संक्रमण अब धीरे-धीरे कमजोर होकर खत्म होने की कगार पर है।
तीसरी लहर की पीक को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वायरस का संक्रमण काल कुल 14 दिनों का होता है, इसलिए अगले पांच दिन के आंकड़े और देखे जाएंगे। फिर इसके बाद अंतिम नतीजा निकाला जाएगा। रविवार 30 जनवरी, को कोरोना के 2.34 लाख नए संक्रमण सामने आए थे, जिसमें बीते 9 दिनों से कमी को आंका जा रहा है।
वायरस का संक्रमण काल 14 दिनों का
जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 21 जनवरी को सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए थे। उस तिथि से हमें अगले 14 दिनों तक के आंकड़ों को देखना होगा। क्योंकि वायरस का संक्रमण काल 14 दिनों का है। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार अगले पांच दिनों के संक्रमण के आंकड़े यह तय करेंगे कि तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है या फिर अभी आनी बाकी है।
कोरोना की तीसरी लहर के पीक पार करने को लेकर बीते हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि कोरोना के मामले एक हफ्ते से स्थिर हो चुके हैं। यह तीसरी लहर के कमजोर पड़ने का संकेत है।
इस बारे में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के रुझान से स्पष्ट है कि कोरोना की तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है। आने वाले दिनों में संक्रमण में और कमी दिखेगी।
आगे उन्होंने कहा कि इस बीच लगातार एक और अच्छी स्थिति यह बनी है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। इससे सक्रिय मरीज तेजी से घट रहे हैं। सक्रिय मरीज जो 22.5 लाख तक पहुंच गए थे अब रविवार को घटकर 1884937 रह गए हैं। संक्रमण दर में भी कमी आ रही है।
पॉजिटिविटी रेट में कमी
ऐसे में सबसे ज्यादा राहत की बात ये है कि पूरे देश में बीते एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है और सक्रिय मामलों में तेजी से कमी होते हुए 18 लाख के करीब ही रह गए हैं। जोकि पहले 22 लाख के करीब पहुंच गए थे।
वहीं अब तक देश की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। जोकि इसी साल जनवरी में लगना शुरू हुई थी। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को यह जानकारी दी। जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
तेजी से कम होते मामलों की वजह से लोगों का कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी है। ऐसे में अभी लापरवाही न बरते।