भारत में कोरोना अलर्ट जारी: आ गई नई गाइडलाइन, कभी भी लग सकता है लॉकडाउन, जानें पूरी खबर

Corona new guidelines in india: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की गंभीरता के मद्देनजर भारत में विदेश से लोगों के आगमन हेतु अपने दिशानिर्देशों में संशोधन कर 1 दिसंबर से लागू करने का निर्णय लिया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 Nov 2021 5:12 PM GMT (Updated on: 28 Nov 2021 5:14 PM GMT)
भारत में कोरोना अलर्ट जारी: आ गई नई गाइडलाइन, कभी भी लग सकता है लॉकडाउन, जानें पूरी खबर
X

Corona New Guidelines In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) ने हाल ही में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की गंभीरता के मद्देनजर भारत में विदेश से लोगों के आगमन हेतु अपने दिशानिर्देशों में संशोधन कर 1 दिसंबर से लागू करने का निर्णय लिया है। संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में प्रवेश करने वाले विदेशी यात्रियों 14 दिनों का अपना यात्रा विवरण जमा करना होगा तथा साथ ही यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर स्वयं का नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट (RTPCR Report) अपलोड करना अनिवार्य होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट (new variants of corona) से अत्यधिक जोखिम वाले देशो के यात्रियों को देश में आगमन के बाद एयरपोर्ट पर ही कोविड परीक्षण करवाने तथा परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता होगी। यदि यात्री का कोविड परीक्षण नकारात्मक रहता है तो उन्हें 7 दिन तक क्वारंटाइन रखा जाएगा तथा उसके बाद और 8वें दिन उनका पुनः कोविड परीक्षण किया जाएगा।

इसके अलावा सकारात्मक परीक्षण वाले विदेशी यात्रियों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनके सकारात्मक परीक्षण प्राप्त नमूने को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्थान INSACOG में भेजा जाएगा, जिससे उसमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पता लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त सकारात्मक परीक्षण वाले मरीज़ों के हाल ही में सम्पर्क में आए लोगों को संस्थागत या होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

नई जारी गाइडलाइन के मद्देनजर सरकार ने उन 12 देशों की सूची भी जारी की है जहां से यात्रियों को भारत में आने के बाद बाद परीक्षण तथा अन्य दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, इन देशों में विशेष तौर पर यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं। इन देशों के लिए विशेष निर्देश जारी करने का मुख्य कारण यहां कोरोना के नए वैरिएंट का बढ़ रहा अत्यधिक खतरा बताया जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story