TRENDING TAGS :
दिल्ली में हाहाकार: 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के तेजी से बढ़े आकड़ें, टूट गया बीते 6 महीनों का रिकॉर्ड
Corona in Delhi : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए हैं।
Coronavirus Omicron Variant : दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए हैं तथा 82 मरीज़ कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते बीते दिन एक भी मौत नहीं हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली (corona in delhi) में बीते 6 महीने का एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड भी टूट गया है।
दिल्ली (corona in delhi) में बीते 24 घंटे में हुए इस कोरोना विस्फोट के चलते राज्य प्रशासन की परेशानी में इजाफा हुआ है। प्रशासन लगातार मामले को काबू में करने को लेकर दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने में लगा है लेकिन अधिकांश लोग ना तो दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण
Coronavirus Delhi
वर्तमान में 782 सक्रिय मामलों के साथ दिल्ली में सकारात्मकता दर 1 प्रतिशत से भी कम है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना मामलों (coronavirus delhi cases) के मद्देनजर जारी नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 14,42,813 मामले सामने आ चुके हैं तथा अबतक कुल 14,16,928 मरीज़ संक्रमण से पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 25,103 है।
लगातार बढ़ रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने सतर्कता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग को उचित बेड और स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर आगाह रहने का आदेश दिया है तथा दिल्ली में कई अस्पतालों को कोविड सेन्टर के अनुरूप तैयार किया गया है जिससे आगे आने वाली किसी भी समस्या से सावधानी पूर्वक निबटा जा सके।
दिल्ली प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस हाई अलर्ट के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है तथा यह भी कहा है कि आने वाले नए साल के जश्न को सीमित लोगों के साथ बिना भीड़-भाड़ के ही मनाना बेहतर होगा। इसके अतिरिक्त घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।