TRENDING TAGS :
कोरोना से हाहाकार: एक दिन में टूटे सभी रिकाॅर्ड, पहली बार इतने लोगों की मौत
देश में एक्टिव केस की संख्या 21,57,538 है और अब तक 1,32,76,039 रिकवर कर चुके हैं। उम्मीद है हर रोज 5 लाख केस आ सकते हैं।
नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमित ( Coronavirus) लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से अधिक नए केस(New Case) सामने आए हैं और अब तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत (Death)हुई है। एक दिन में कोरोना के नए मामले और मौत का यह रिकॉर्ड है।अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में हर रोज 5 लाख केस सामने आ सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है, जिसमें से 182,553 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय देश में एक्टिव केस की संख्या 21,57,538 है और अब तक 1,32,76,039 लोग रिकवर कर चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 41 नए केस सामने आए हैं और 2 हजार 23 लोगों की मौत हुई है।
देश के इन राज्यों के हालात
उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 29,754 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 163 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जहां 5 हजार 14 नए मरीज मिले। यहां के गाजियाबाद में 633 नए संक्रमितों का पता चला।
अब कोरोना की रफ्तार दक्षिण के राज्यों में तेज होती जा रही है। केरल में एक दिन में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा केस आए और 23 लोगों की जान गई। वहीं तमिलनाडु में कोरोना के 11 हजार के करीब नए मरीज मिले हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार के करीब पहुंच गई है।
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। गुजरात में कोरोना के केस पहली बार 12 हजार के पार पहुंच गए। प्रदेश में कोरोना के 12206 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 121 लोगों की मौत हुई है। इस बीच गुजरात सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 97 नए मामले आए, जबकि कोरोना के चलते 519 लोगों की जान गई। राजधानी मुंबई में कोरोना के 7214 केस आए और 35 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख 83 हजार से से ज्यादा हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के 28395 नए केस आए हैं, 24 घंटे में 277 लोगों की मौत हुई। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 85575 एक्टिव केस हैं और संक्रमण की दर बढ़कर 33 फीसदी के करीब पहुंच गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने खुद को होम क्वॉरनटीन कर लिया।