TRENDING TAGS :
बेकाबू हुआ कोरोना: लगातार दूसरे दिन सामने आए इतने केस, पहली बार हुआ ऐसा
भारत में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से अधिक कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते 10 दिनों में 15 हजार लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार रिकॉर्ड तोड़ मामलों ने सरकार के सामने चिंता खड़ी कर दी है। बीते 24 घंटे में 3.30 लाख कोरोना संक्रमित (Covid Patients) मरीज मिले हैं। यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमितों की संख्या ने तीन लाख के आंकड़े को पार किया है। इससे पहले बुधवार को 3.15 लाख मामले सामने आए थे।
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दो दिन एक साथ इतने मामले दर्ज किए गए हैं। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले केवल दो बार ही ऐसा हुआ है, जब तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और दोनों बार इतने मामले अमेरिका में मिले हैं। अमेरिका में 20 दिसंबर 2020 को कोरोना के 4,02,270 नए केस और 10 जनवरी 2021 को 3,13,516 नए मामले मिले थे।
किसी और देश ने नहीं देखी ऐसी स्थिति
भारत में दूसरी लहर की दस्तक के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है और अगर केस इसी स्पीड से सामने आते रहते तो तीन दिन में ही संक्रमितों की संख्या दस लाख के पार चली जाएगी। दुनिया में अब तक किसी और देश के सामने ऐसी स्थिति नहीं आई है। देश में जिस तरह कोरोना दिन ब दिन विकराल रूप लेता जा रहा है, उससे स्वास्थ्य तंत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
दस दिन में 15 हजार मौत
लगातार 17वें दिन भारत में एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों दो हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, पिछले 10 दिनों में ही 15 हजार लोगों ने इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवाई है। रिकवरी रेट जो कि 90 के पार चली गई थी, वो अब 84.5 फीसदी ही रह गई है। देश में अब तक 1,34,47,040 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।