TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Vaccination: दूसरे दिन टीकाकरण की रफ्तार हुई कम, लगे 54 लाख वैक्सीन

5-4-million-doses-of-coronavirus-vaccine-administered-on-second-day-after-record

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 23 Jun 2021 9:13 AM IST
Vaccination
X

वैक्सीनेशन की फाइल तस्वीर (फोटो- न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) यानी 21 जून को देश में नई वैक्सीनेशन पॉलिसी (New Vaccination Policy) लागू होते ही पहले दिन भारत ने एक अलग रिकॉर्ड बनाया था। दरअसल, कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण (Corona Vaccination) के महाभियान के तहत पहले दिन भारत में करीब 86 लाख से अधिक डोज लोगों को लगाई गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई थी और देशवासियों को शाबासी दी थी।

हालांकि इस अभियान के दूसरे दिन यानी मंगलवार को वैक्सीनेशन की रफ्तार में थोड़ी कमी देखी गई। 22 जून की रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 54 लाख वैक्सीन की खुराक लगाई गईं। आपको बता दें कि देशभर में सोमवार को जो वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी लागू हुई है, उसके तहत अब 18 से 44 उम्र के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं करनी पड़ेगी।

वैक्सीनेशन करवाती युवती (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक)

अब अपॉइनमेंट की नहीं है आवश्यकता

जबकि पहले तीसरे चरण के तहत आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए कोविन पोर्टल से अपॉइनमेंट लेने की जरुरत होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। नई पॉलिसी के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए 18 से लेकर 44 साल तक के लोगों अब मुफ्त में वैक्सीन लगेगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस अभियान के तहत 21 जून से 30 जून के बीच 8 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाने का लक्ष्‍य रखा है। जबकि जुलाई में सरकार ने 24.8 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाने का लक्ष्‍य तय किया है।

टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ के पार

वहीं, इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर कोरोना का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को 18-44 वर्ष की आयु के 32,81,562 से अधिक लोगों ने पहली खुराक और 71,655 ने दूसरी खुराक लगवाई है। बताया गया है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तीसरी चरण की शुरुआत के बाद से देशभर में इस आयु वर्ग के 6,55,38,687 से अधिक लोगों ने अपनी पहली खुराक लगवाई है, जबकि 14,24,612 से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story