×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Vaccination: देश में टीकाकरण का गिरा ग्राफ, जानें अप्रैल के मुकाबले मई में लगे कितने टीके?

अप्रैल में 45 और अधिक लोगों का टीकाकरण अभियान जब शुरू किया गया तब रोजाना करीब 29,95,724 टीके लग रहे थे।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 17 May 2021 7:11 AM IST (Updated on: 17 May 2021 7:19 AM IST)
Corona Vaccination
X

कोरोना वैक्सीन लगवाती महिला (फाइल फोटो : सोशल मीडिया )

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second wave) से सभी जूझ रहे हैं। हर दिन संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े (figures) चिंता बढ़ा रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने 1 मई से टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) शुरू किया था जिसमें 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते टीकाकरण कि रफ्तार कम पड़ गई। कई राज्यों ने 18-44 आयु वर्ग की आबादी के लिए टीकाकरण अभियान रोक दिया या फिर केवल आंशिक रूप से शुरू किया गया। जबकि कई राज्यों में टीके की कमी भी सामने आई है।

आपको बता दें, अप्रैल में 45 और अधिक लोगों का टीकाकरण अभियान जब शुरू किया गया तब रोजाना करीब 29,95,724 टीके लग रहे थे। भारत में केवल एक महीने में 8,98,71,739 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वहीं मई में टीकाकरण अभियान के आंकड़े हैरान कर देने वाले है।

अप्रैल महीने में 45 वर्ष से अधिक आयु के 34.5 करोड़ आबादी के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। बता दें, 18-44 आयु वर्ग की आबादी इस आंकड़े की लगभग 2.72 गुना है। जहां टीकाकरण की रफ़्तार और बढ़नी चाहिए वहा प्रति दिन इसकी रफ्तार में लगभग 47.74% की गिरावट आई ।

अप्रैल महीने में लगे एक दिन में 30 लाख डोज

पिछले महीने एक दिन में 30 लाख के करीब वैक्सीन डोज दिए गए थे, इस महीने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैक्सीन दैनिक औसत डोज 18,15,368 है।

आपको बता दें, प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, अप्रैल महीने में टीकाकरण अभियान के पहले 15 दिनों के दौरान 5,21,05,613 डोज दिए गए थे। को पहले और दूसरे चरण में 80% अधिक थी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story