TRENDING TAGS :
Corona Vaccination India: देश की 55 फीसदी वयस्क को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा
Corona Vaccination In India: भारत की 55 प्रतिशत से अधिक की वयस्क आबादी का पूर्ण रूप से टीकाकारण हो चुका है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को दी है।
Corona Vaccination In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को अपने एक बयान से देश में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत की 55 प्रतिशत से अधिक की वयस्क आबादी का पूर्ण रूप से टीकाकारण (Corona Tikakaran) हो चुका है यानी 55 प्रतिशत की वयस्क आबादी ने कोविड 19 वैक्सीन (Covid19 Vaccine) की दोनों खुराकें ले ली हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा इस विषय में जारी एक सूचना के अनुसार, देश की 55.52 प्रतिशत पात्र आबादी ने कोविड 19 टीके की दोनों खुराकें प्राप्त कर ली हैं वहीं देश की लगभग 87 पात्र आबादी ने कोविड टीके की पहली खुराक (Corona Vaccine First Dose) ले ली है।
टीकाकरण को लेकर बढ़ी लोगों की सजगता
ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले (Coronavirus Omicron Variant Cases) बढ़ने के साथ ही लोगों और प्रशासन में एक बार फिर टीकाकरण को लेकर सजगता देखने को मिल रही है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया था वो लोग अब टीके की खुराक ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन भी लगातार टीकाकरण मिशन (Covid19 Vaccination Campaign) को सार्थक बनाने के उद्देश्य से कई मुहिम चला रहा है जिससे लोगों के बीच जागरूकता फैले और वे टीकाकरण अभियान (Tikakaran Abhiyan) में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
सरकार ने इस सापेक्ष में स्वास्थ्य की टीम गठित की है जो लोगों के घर-घर जाकर टीकाकरण की स्थिति का जायज़ा लेने के साथ ही टीके की खुराक ना लेने वाले लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
24 घंटों में लगाई गई 66,98,601 वैक्सीन डोज
आज सुबह 7 बजे तक की प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में 66,98,601 वैक्सीन की खुराक लगाई गई हैं जिसके साथ ही भारत का कोविड 19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 133.88 करोड़ से अधिक पर पहुंच गया है यानी देश में आज सुबह 7 बजे तक कुल 133.88 करोड़ वैक्सीन खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए 'हर घर दस्तक' अभियान ने कोविड-19 के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत किया है। इस अभियान के तहत लोगों को वैक्सीन के फायदे बताए जा रहे हैं तथा उन्हें वैक्सीन लेने को लेकर प्रोत्सहित किया जा रहा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।