×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Vaccination: भारत में 55 करोड़ वैक्सीनेशन हुआ पूरा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

Corona Vaccination: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका के बीच देश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वो है 55 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने का।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 16 Aug 2021 3:49 PM IST (Updated on: 16 Aug 2021 4:06 PM IST)
Corona Vaccination: भारत में 55 करोड़ वैक्सीनेशन हुआ पूरा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
X

वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका के बीच देश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वो है 55 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने का। जी हां, 16 जनवरी 2021 को शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 55 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बात की जानकारी देते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी है और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को 55 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने की बधाई। आइए टीका लगवाएं और कोरोना से लड़ाई को और मज़बूत करें।

महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है टीका

जाहिर है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए टीका सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। बीते एक साल के इंतजार के बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था। जिसके तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। अभी देश में बच्चों के लिए टीका उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर की खतरे को देखते हुए बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। बच्चों पर टीके का ट्रायल जारी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story