×

Corona Vaccine: भारत ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को दी मंजूरी, केवल सिंगल डोज ही काफी

Corona Vaccine: भारत ने अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 7 Aug 2021 2:33 PM IST (Updated on: 7 Aug 2021 2:41 PM IST)
Corona Vaccine: भारत ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को दी मंजूरी, केवल सिंगल डोज ही काफी
X

वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona Vaccine: भारत में जल्द ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक होने वाली है। कई वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त महीने में ही तीसरी लहर देश में अपने पैर पसार सकती है। ऐसे में सरकार तेजी से लोगों को वैक्सीनेट करने पर ध्यान दे रही है। राज्य सरकारों के साथ केंद्र वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को तेज करने में जुटा हुआ है। इस बीच भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।

दरअसल, आज यानी शनिवार को सरकार की ओर से अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल खुराक वाली COVID-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है।

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की एक ही डोज काफी

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को ही जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए भारत सरकार से मंजूरी मांगी थी। अब तक जो वैक्सीन भारत में लगाई जा रही हैं, उसकी दो डोज दी जा रही है, जबकि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की केवल एक ही डोज कोरोना के खिलाफ काफी होने का दावा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद अब भारत में वैक्सीनेशन अभियान में यूज होने वाली वैक्सीन की संख्या 5 हो गई है। अभी तक भारत में टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, रूस की स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना को मंजूरी दी गई है। लेकिन अब देश में कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन की संख्या कुल 5 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ पार

बताते चलें कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है, जिस पर केंद्र की मोदी सरकार ने खुशी जताई है। केंद्र की कोशिश है कि इस साल के अंत तक सभी युवा आबादी को वैक्सीनेट कर दिया जाए, जबकि दूसरी ओर बच्चों की वैक्सीन पर भी ट्रायल जारी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story