×

दिल्ली में नई पाबंदीः सरकार का एलान, शादी में 50-अंतिम संस्कार में 20 लोग

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस केस के चलते अरविन्द केजरीवाल सरकार ने शनिवार के दिन अहम फैसला लिया जिसमे कई पाबंदियां लगाई गई है।

Monika
Published By Monika
Published on: 11 April 2021 6:46 AM IST (Updated on: 11 April 2021 6:51 AM IST)
दिल्ली में नई पाबंदीः सरकार का एलान, शादी में 50-अंतिम संस्कार में 20 लोग
X

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस केस के चलते अरविन्द केजरीवाल सरकार ने शनिवार के दिन अहम फैसला लिया जिसमे कई पाबंदियां लगाई गई है। यह पाबंदी 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सभी तरह के सामाजिक, राजनितिक, खेल, मनोरंजन , सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शादी समारोह और अंतिम संस्कार को लेकर भी दिल्ली सरकार ने संख्या को कम कर दिया है।

बता दें, नए आदेश के बाद अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे पुरानी आरटी- पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी । जो लोग महाराष्ट्र से दिल्ली बिना निगेटिव रिपोर्ट आयेंगे उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जायेगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया है। नए आदेश के बाद से अब अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे वही शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो।

इनपर भी लगी पाबंदी

सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। सिनेमाघरों में 50% तक बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे। मेट्रो में भी एक कोच में 50 फीसदी ही लोग यात्रा कर सकेंगे। सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story