TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Good News: कोरोना महामारी का अंत लेकर आया ओमिक्रॉन पुराने जीवन में फिर लौटेंगे लोग

Corona New Variant Omicron : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अच्छी खबर आ रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 Jan 2022 3:13 PM IST
Corona virus new variant omicron
X

कोरोना महामारी का अंत लेकर आया ओमिक्रॉन पुराने जीवन में फिर लौटेंगे लोग (Social Media)

Corona virus update : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया में दहशत फैलाया है। ओमिक्रॉन के इन्फेक्शन को काबू करने के लिए सरकार ने देश में पाबंदियां भी लागू की है। इस बीच डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस ने ओमिक्रॉन के साथ महामारी के खत्म होने की भविष्यवाणी की है।

ओमिक्रॉन लेकर आया कोरोना का अंत

डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस का कहना है की ओमिक्रॉन अपने साथ कोरोना का अंत लेकर आया है। अगले 2 3 महीने में हम सभी सामान्य जीवन में फिर से लौट जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि ऑर्गेनाइजेशन ने एक स्टडी में पाया कि ओमिक्रॉन संक्रमण में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा के मुकाबले आधा है। इन आंकड़ों से उम्मीद जताई जा रही है की कोरोना इस बार खत्म हो सकता है।

कोरोना को हराने के लिए बहुत काम करना है

टायर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमें जल्द ही कोरोना से छुटकारा मिल जाएगा। जब इसका अंत होगा us समय संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी और इस तरह कोरोना हमारे जीवन से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और फिर से हम एक बार सामान्य जीवन जी सकेंगे। उनका ये भी मानना है की ओमिक्रोन बढ़े हुए संक्रमण के कारण कोरोना महामारी को लंबा भी खींच सकता है। आने वाले महीने में कोरोना को हराने के लिए अभी बहुत काम करना है।

पिछले 7 दिन में इतने आए नए कैसे

बता दें कि देश में पिछले हफ्ते सात दिन के औसत मामले 20,886 थे। डेनमार्क में संक्रमण की दर यूरोप में सर्वाधिक है। 27 दिसंबर 2021 को यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले (41,035) दर्ज किए गए थे। लोगों से भी अपने स्वास्थ का ख्याल रखने की अपील की जा रही है।

हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story