TRENDING TAGS :
Corona Virus Update : एक दिन में मिले 2 लाख 64 हजार केस, बन सकते हैं दूसरी लहर जैसे हालात
Corona Virus Update : देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,65,82,129 हो गई है और इनमें से 4,85,350 लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona Virus Update : कोरोना संक्रमितों का ग्राफ ऊपर चढ़ना जारी है और देश में पिछले 24 घंटे में 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। ये स्थिति तब है जबकि बहुत से लोग टेस्ट करवा ही नहीं रहे हैं।
बहरहाल, देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,65,82,129 हो गई है और इनमें से 4,85,350 लोगों की मौत हो चुकी है। अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,72,073 हो गई है। राज्यों की स्थिति ये है कि महाराष्ट्र में बीते दिन 46,406 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 36 मरीजों की मौत हुई।केरल में 13,468 लोगों को संक्रमित पाया गया और 117 मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में 25,005 मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 20,911 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 25 मरीजों की जान गई।
दिल्ली की स्थिति
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,867 मामले आए जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले दूसरी लहर के दौरान 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 मामले आए थे। दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 फीसदी हो गई है। संक्रमण दर भी 3 मई के बाद सबसे ज्यादा है। इसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या 94,160 हो गई है। पिछले 12 दिनों में महामारी से 164 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में ओमीक्रान का पहला मामला पांच दिसम्बर को आया था, तब एक दिन में 63 मामले आए थे। इसके बाद से अब तक 2,05,112 मामले आ चुके हैं। स्थिति ये है कि दो हफ्ते में कन्टेनमेंट ज़ोन 17 गुना बढ़ चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अप्रैल और जून 2021 के बीच आई डेल्टा वेरियंट की घातक लहर से जानमाल का जो नुकसान हुआ था, वही स्थिति निकट भविष्य में हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं 2022 रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओमीक्रान संक्रमण की नई लहरों के कारण मृतकों की संख्या और आर्थिक नुकसान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है।