TRENDING TAGS :
Coronavirus Cases Today : 24 घंटों में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता की लकीरें
वैश्विक महामारी कोरोना अब भी अपना असर दिखा रहा है। जब लगने लगता है, कि अब शायद यह नियंत्रण में है तभी इसके बढ़ते मामले चिंता में डाल देते हैं। अब तो कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' नई दहशत फैलाए हुए है।
Coronavirus Cases Today : वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) अब भी अपना असर दिखा रहा है। जब लगने लगता है, कि अब शायद यह नियंत्रण में है तभी इसके बढ़ते मामले चिंता में डाल देते हैं। अब तो कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' नई दहशत फैलाए हुए है। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पहली बार 02 दिसंबर 2021 को कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले सामने आए थे। उसके बाद अब महाराष्ट्र, गुजरात में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े मामलों की पुष्टि हुई है।
24 घंटों के भीतर 195 ने गंवाई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार यानी 09 दिसंबर 2021 को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से संक्रमित 8,439 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, इसी दौरान 195 लोगों के इस वायरस से संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है। जबकि, 9,525 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं।
देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में
आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है। देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 93,733 पर पहुंच गया है। वर्तमन समय में केरल में सबसे ज्यादा 40,728 मामले सक्रिय हैं। वहीं, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है जहां 10,121, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 7,982, पश्चिम बंगाल में 7,576 और कर्नाटक में 7,129 मामले अभी सक्रिय हैं।