×

Corona Alert: कोरोना बना और जानलेवा, इन बीमारियों से पीड़ित लोग हो जाएं सतर्क

Corona Alert: एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप सीओपीडी (काला दमा), क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी), सेप्सिस या कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो कोरोना संक्रमण अभी भी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 17 Jan 2022 9:07 AM IST
Corona Alert: कोरोना बना और जानलेवा, इन बीमारियों से पीड़ित लोग हो जाएं सतर्क
X

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Corona Alert: कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी के साथ भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) कहर बरपा रही है। बीते कुछ दिनों से भारत में ढाई लाख से भी ज्यादा कोविड-19 के मामले (Corona Cases In India) सामने आ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच बताया जा रहा है कि पहले से कुछ बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना वायरस अभी भी जानलेवा बन रहा है।

दिल्ली सरकार की डेथ ऑडिट कमेटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप सीओपीडी (काला दमा), क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी), सेप्सिस या कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो कोरोना संक्रमण अभी भी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। वैक्सीन की एक या दोनों खुराक लेने के बाद भी इन बीमारियों के मरीजों के लिए संक्रमण का खतरा बरकरार है। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने ऐसे लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

(सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रिपोर्ट में सामने आई ये बात

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल 1 से 15 जनवरी के बीच दिल्ली में कोविड-19 के चलते 228 लोगों की मौत हुई, जब इनमें से 143 मौत का ऑडिट किया गया तो पता चला कि मरने वालों में से करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज कोविड से संक्रमित होने से पहले इन बीमारियों से पीड़ित थे। इनमें 0 से 12 और 18 साल से ऊपर के आयुवर्ग वाले सभी लोग शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के चलते जान गंवाने वाले 70 फीसदी लोग ऐसे रहे, जिन्होंने वैक्सीन की कोई खुराक नहीं ली थी। इसके अलावा वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की भी मौत दर्ज हुई है।

5 से 12 जनवरी के बीच मरने वालों की आयु

दिल्ली सरकार की कमेटी ने पांच से आठ जनवरी के बीच हुईं 46 और नौ से 12 जनवरी के बीच हुईं 97 मौतों के बारे में ऑडिट किया। इस दौरान मरने वालों में 0 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 9, 19 से 40 साल के 23, 41 से 60 आयुवर्ग के 51, 60 या अधिक उम्र के लोगों की संख्या 60 रही। ऑडिट में पता चला कि मरने वाले 36 फीसदी लोगों में एक से अधिक बीमारियां कोमोरबिटीज हैं। रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को जल्द से जल्द अपना कोरोना वैक्सीनेशन पूरा करा लेना चाहिए। इसके अलावा कोरोना नियमों को भी अपनाना चाहिए।

एक्सपर्ट की क्या है सलाह?

इससे पहले अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी (Dr Suranjit Chatterjee) ने बताया था कि अगर आपको अनियंत्रित मधुमेह (Uncontrolled Diabetes) है, आपको ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) है या अस्थमा (Asthma) है, तो आप बीमार होने वाले हैं। सतर्क हो जाएं। कोविड या ओमिक्रान वैरिएंट के आने से पहले भी, जो रोगी कमजोर है, या जो पहली दूसरी लहर में बीमार हो चुके हैं वह भी संक्रमित हो सकते हैं। जो लोग पहले से बीमार हैं ऐसे रोगियों का एक बड़ा हिस्सा निश्चित रूप से बीमार पड़ेगा और तीसरी लहर की चपेट में आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story